स्ट्रैपलेस बिकिनी टॉप में छाई एक्ट्रेस, दिए किलर पोज, अदाओं पर फिदा फैंस

6 days ago 1

aisha sharma

एक्ट्रेस और मॉडल आयशा शर्मा अपनी फिटनेस और बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती हैं. आयशा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस का दिल जीत लिया है.

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

aisha sharma

आयशा शर्मा ने सिजलिंग लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वो स्ट्रैपलेस बिकिनी टॉप में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट बिकिनी टॉप संग बेज कलर के शॉर्ट्स कैरी किए हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

aisha sharma

एक दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस बारिश एन्जॉय करती हुई दिखाई दीं. उनकी मुस्कान और चेहरे का ग्लो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. फैंस उनके किलर अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. 
 

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

aisha sharma

एक तस्वीर में आयशा ने स्ट्रैपलेस बिकिनी टॉप को लॉन्ग हाई स्लिट स्कर्ट संग कैरी किया. गले में ट्रेंडी नेकलेस पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. ब्राउन न्यूड लिपस्टिक, ओपन हेयर में आयशा शर्मा सुपर गॉर्जियस लगीं. 

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

aisha sharma

आयशा ने जिम से भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वो अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं. उनकी फिटनेस से फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. 

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

aisha sharma

आयशा ने कई अलग लुक में तस्वीरें शेयर की हैं. हर लुक में वो कमाल लग रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स, पोज से लेकर स्टाइल स्टेटमेंट हर चीज ऑन पॉइंट है. 

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

aisha sharma

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयशा शर्मा ने अपना करियर मॉडल के तौर पर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में हिंदी एक्शन फिल्म 'सत्यमेव जयते' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में वो जॉन अब्राहम संग दिखी थीं. आयशा अभी भी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं. 

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

aisha sharma

इसके अलावा वो एक्टर आयुष्मान खुराना के म्यूजिक वीडियो 'इक वारी' में भी दिखाई दे चकी हैं. आयशा ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने 'कुड़िया लाहौर दिया' और स्टेबिन बेन के गाने 'तेरा होके नचदा फिरा' में भी काम किया है. आयशा की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वैसे आपको आयशा का अंदाज कैसा लगा?

(Photo: Instagram @aishasharma25)
 

Read Entire Article