एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट कर्मशियल ऑपरेशन के लिए उपलब्ध होगा और IX 1512 कल सुबह यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.
X
हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने में विफल रहा. (File Photo: PTI)
एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तकनीकी समस्या के कारण गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरने में विफल रहा. तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन हिंडन एयरपोर्ट का वर्किंग आवर समाप्त होने के कारण फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. बता दें कि हिंडन भारतीय वायुसेना का बेस है और इसके सिविल एयरपोर्ट के रूप में काम करने के लिए समयसीमा निर्धारित है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट कर्मशियल ऑपरेशन के लिए उपलब्ध होगा और IX1512 कल सुबह यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि इस कैंसिलेशन से प्रभावित यात्रियों को ठहरने के लिए फ्री होटल की सुविधा, अपनी फ्लाइट रिशेड्यूल करने या फुल रिफंड के साथ टिकट कैंसिल करने जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं.
इससे पहले 25 जुलाई को, जयपुर से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट को टेक ऑफ के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अधिकारियों ने पुष्टि की कि फ्लाइट AI612 को तकनीकी समस्या के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. विमान लैंड करने से पहले करीब 18 मिनट तक हवा में रहा. 21 जुलाई को, कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI2403 को तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने से रोक दिया गया था.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रेडिंग का टर्बुलेंस और 3.16 करोड़ का फ्रॉड... साइबर ठगों के जाल में ऐसे फंसा एयर इंडिया पायलट
विमान में 160 यात्री सवार थे और जब यह समस्या सामने आई तो प्लेन रनवे पर था. गत 23 जुलाई को दोहा जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण प्रस्थान के लगभग दो घंटे बाद कालीकट एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों और क्रू मेंबर्स सहित 188 यात्रियों को लेकर फ्लाइट IX375 ने कालीकट से सुबह लगभग 9:07 बजे उड़ान भरी, लेकिन क्रू द्वारा बीच हवा में तकनीकी समस्या देखे जाने के बाद इसे 11:12 बजे वापस लैंड कराया गया.
---- समाप्त ----