ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से भारतीय समुदाय के लिए बेहद चौंकाने वाली एक हिंसक घटना सामने आई है. 33 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति सौरभ आनंद पर किशोर लड़कों के एक गिरोह ने फार्मेसी से घर लौटते वक्त चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में आनंद का एक हाथ लगभग कट गया और उनकी रीढ़ की हड्डी तक क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने अब तक चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात 19 जुलाई को मेलबर्न के अल्टोना मीडोज स्थित सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के पास हुई. सौरभ आनंद दवाएं लेने के बाद घर लौट रहे थे. तभी अचानक कुछ नाबालिग लड़कों के ग्रुप ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. एक ने उनकी जेबें खंगालनी शुरू कर दी, दूसरा लगातार सिर पर घूंसे मारता रहा और तीसरे ने चाकू निकालकर सीधे आनंद के गले पर रख दिया.
'द एज' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सौरभ आनंद ने बताया, ''मैंने खुद को बचाने के लिए हाथ ऊपर किया. पहला वार मेरी कलाई के आर-पार चला गया. दूसरा वार हाथ को फाड़ गया और तीसरे वार में चाकू हड्डी तक पहुंच गया.'' चाकू हमले के बाद उनका हाथ लगभग धागे से लटक रहा था और हड्डियां बुरी तरह टूट चुकी थीं. हमलावर यहीं नहीं रुके. उन्होंने आनंद के कंधे और पीठ पर भी चाकू से हमला किया.
खून से लथपथ आनंद किसी तरह लड़खड़ाते हुए उठे और राहगीरों से मदद मांगी. राहगीरों ने तत्काल ट्रिपल जीरो पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका बायां हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. हालांकि, कुछ घंटों की आपातकालीन सर्जरी के बाद सर्जनों ने हाथ जोड़ने में सफलता पाई. डॉक्टरों ने हाथ की संरचना बनाए रखने के लिए उसमें स्टील स्क्रू लगाए हैं.
सौरभ आनंद के सिर में गहरी चोटें आई हैं, हाथ की हड्डियां टूट चुकी हैं. रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर है. आरोपी किशोर उनका मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए थे. इस हमले में शामिल चार किशोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक 14 वर्षीय लड़के को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जिसे 15 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया गया है. दो अन्य 15 वर्षीय लड़कों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
उन्हें जमानत दी गई है. 11 अगस्त को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है. एक अन्य 14 वर्षीय लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ सम्मन जारी हुआ है. बहुत जल्द ही उस पर आरोप तय होने की संभावना है. हालांकि, दो हमलावर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. यह हमला उसी दिन हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में एक भारतीय छात्र पर भी नस्लीय हमला किया गया.
मेलबर्न में लगातार बढ़ती घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की शुरुआत के बाद से विक्टोरिया राज्य किशोर अपराध दर के अपने उच्चतम स्तर पर है. इसके चलते राज्य सरकार ने मार्च में कानूनों को सख्त करते हुए दोहराव वाले अपराधियों के लिए देश की सबसे कठिन जमानत प्रक्रिया लागू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री जैसिंटा एलन ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
---- समाप्त ----