उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली का ट्रांसफार्मर उड़ चुका है, सरकार बिजली नहीं दे पा रही, सिर्फ भारी-भरकम बिजली के बिल भेज रही है. जनता परेशान है और सरकार चुप है.
'मंत्री और अफसरों के बीच तार टूट गए हैं'
अखिलेश यादव ने रविवार को एक बयान में कहा कि BJP सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. ट्रांसफार्मर उड़ गया है, मंत्री और अफसरों के बीच तार टूट गए हैं, और आम जनता का सरकार पर से भरोसा उठ गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज बिजली नहीं है, सिर्फ बिजली के बिल हैं, जो लोगों की जेब काट रहे हैं. किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही, व्यापार ठप है, उत्पादन का पहिया जाम हो गया है. जनता का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है.
सपा प्रमुख ने दावा किया कि जो बिजली संयंत्र उनकी सरकार के दौरान बनाए गए थे, उन्हीं से आज प्रदेश को बिजली मिल रही है. BJP सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक यूनिट भी नई बिजली उत्पादन नहीं की है.
'लखनऊ में भी घंटों बिजली कटौती हो रही है'
अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ जैसे बड़े शहर में भी घंटों बिजली कटौती हो रही है. व्यापारी, छात्र, आम नागरिक सभी परेशान हैं. जब राजधानी के लोग बिजली के लिए प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं, तो कल्पना कीजिए कि ग्रामीण इलाकों में हालात कैसे होंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग में भारी भ्रष्टाचार है. बिजली चेकिंग के नाम पर किसानों, व्यापारियों और आम लोगों से उगाही की जा रही है. मंत्री से लेकर कर्मचारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर बिजली मंत्री को जनता ने घेरा है, जनता अब इस सरकार से नाराज है.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने जो भी बिजली व्यवस्था को सुधारने के काम किए थे, BJP सरकार ने पिछले नौ सालों में उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
---- समाप्त ----