उत्तर प्रदेश में कथावाचक विवाद में एक नई कड़ी जुड़ गई है. अखिलेश यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर कथा के लिए भारी भरकम रकम लेने का बयान दिया. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'हमारे ऊपर टिप्पणी करने में अगर किसी के पेट की रोटी पच रही है तो भगवान करें, उनकी रोटी पचती रहे.' यह विवाद अब उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश तक गहरा गया है.
TOPICS: