'अगर मेरा EPIC नंबर बदला गया, तो कितने वोटर्स का बदला होगा...', EC के जवाब पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

3 hours ago 1

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि उनका खुद का EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदल दिया गया है. उन्होंने इसे एक "साज़िश" करार दिया है और आशंका जताई है कि इससे कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा सकते हैं.

'अगर मेरा EPIC नंबर बदला जा सकता है'
तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर मेरा EPIC नंबर बदला जा सकता है, तो फिर कितने लोगों के EPIC नंबर बदले गए होंगे? ये सवाल हम चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं. ये वोटर लिस्ट से नाम काटने की एक साज़िश है."

मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
तेजस्वी ने आगे कहा कि यह सिर्फ एक तकनीकी त्रुटि नहीं हो सकती, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा षड्यंत्र हो सकता है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. विपक्षी दलों ने तेजस्वी के समर्थन में आवाज उठाई है और चुनाव आयोग से पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं, सत्ताधारी दल की ओर से अभी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गौरतलब है कि EPIC नंबर एक यूनिक कोड होता है जो हर मतदाता को दिया जाता है और इसके ज़रिए वोटर की पहचान सुनिश्चित होती है. ऐसे में यदि इसमें कोई फेरबदल होता है, तो इससे मतदाता की वैधता पर सवाल खड़े हो सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक बयान फिलहाल तक नहीं आया है.

तेजस्वी यादव ने कहा, मेरा नाम नहीं है
बता दें कि तेजस्वी यादव ने पहले दावा किया था कि उनका नाम इलेक्शन कमीशन द्वारा शुक्रवार को बिहार के लिए जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्होंने कहा, मैंने इलेक्शन कमीशन के पोर्टल पर अपना ECIP (Electors Photo Identity Card) No. RAB2916120 डालकर सर्च किया तो No Records Found लिखकर आया.

हालांकि, चुनाव आयोग ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का नाम तेजस्वी की फोटो के साथ है. इसमें उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article