मंसी का कहना है कि 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग पूरी करने के लिए उन्हें अपने गहने और दूसरा घर बेचना पड़ा. अपने करियर के लिए वो मदरहुड में भी देरी कर रही हैं. हालांकि, उन्हें इन सब बातों का पछतावा नहीं है.
X
मंसी बागला, विक्रांत मैसी, शनाया कपूर
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्रेलर देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि आने वाले फ्राइडे सिनेमाघरों में एक अच्छी मूवी देखने को मिलेगी. ट्रेलर देखकर फैन्स शनाया की एक्टिंग की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को मंसी बागला ने प्रोड्यूस किया है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है.
फिल्म पूरी करने के लिए बेचे गहने-घर
मंसी का कहना है कि 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग पूरी करने के लिए उन्हें अपने गहने और घर बेचना पड़ा. Free Press Journal संग बातचीत में वो कहती हैं- हां एक वक्त ऐसा आया था जब शूट पूरा करने के लिए मैंने अपने गहने बेच दिए. मुझे मेरा दूसरा घर भी बेचना पड़ा. पर मुझे ये सब करने का कोई पछतावा नहीं है.
'एक समय में मैंने अपने आपको ये सब करने के पुश किया था. ताकि मैं एक कदम आगे बढ़ सकूं. एक पॉइंट पर ये प्रेशर अच्छा था. आगे जाकर यही चीज मेरे लिए फायदेमंद साबित हुई. मैंने अपनी फिल्म तब बनाई थी, जब कोविड 19 पीक पर था. इस दौरान मैं मेटलिस्टिक चीजों के मोह से निकल चुकी थी. मैंने अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर अपने सपनों का पीछा करना शुरू किया. मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि आज मैं ये सब करके एक खुशहाल जिंदगी जी रही हूं.'
सपनों के लिए दी कुर्बानी
आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने प्यार को अपना धर्म चुना. ये भी समझ आया कि सपने पूरे करने के लिए बहुत सारी चीजों की कुर्बानी देनी होगी. मैंने फैसला किया कि जब तक मैं पांच सुपरहिट फिल्में नहीं दूंगी, तब तक बच्चा नहीं करूंगी. मैं अपने इस फैसले पर कायम रहूंगी.' मंसी कहती हैं कि 'मदरहुड में देरी करके मैं सुकून में हूं.'
उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कास्टिंग और राइटिंग का काफी शौक है. मंसी कहती हैं कि 'मैंने फिल्म को इस तरह प्रोड्यूस किया है, जैसे कोई बच्चा पैदा करता है. मुझे पता है कि मेरा दिल इस जगह बिल्कुल सही है.' मंसी ने अपने करियर के लिए जो किया, वो करना हर किसी के बस की बात नहीं है.
विक्रांत और शनाया की फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
---- समाप्त ----