फिल्म डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यह फिल्म विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित एक एनिमेटेड पौराणिक कथा है, जिसे आज की पीढ़ी को ध्यान में रख तैयार किया गया है. वहीं डायरेक्टर अश्विन ने भारत में पौराणिक सिनेमा के बदलते रूप और फिल्म 'आदिपुरुष' से मिले सबक को लेकर खुलकर बात की है. इसी के साथ उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायणम्' को लेकर बयान दिया है.
फिल्म आदिपुरुष पर क्या कहा?
इंडिया टुडे के साथ एक ख़ास बातचीत में डायरेक्टर अश्विन कुमार ने ओम राउत की 'आदिपुरुष' के बारे में बात की, जो ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी. अश्विन ने कहा, 'यह एक कोशिश थी जो नाकाम रही, बस इतना ही कहूंगा.' जब उनसे इसकी वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया, 'क्योंकि इसमें बहुत सारा विज्ञान है, इसमें बहुत सारा गणित है जो पहले से ही मौजूद है. इसलिए कोई टिप्पणी नहीं. लेकिन मैं समझता हूं कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि यह इंडस्ट्री, लोगों और यहां तक कि प्रोड्यूसर के लिए भी अच्छी सीख थी. अच्छी बात यह है कि इस धरती के लोग हमें बार-बार एक ही कहानी सुनाने का मौका देते रहते हैं, क्योंकि ये शाश्वत कहानियां हैं. तो जाहिर है, अगर वह कहानी कामयाब नहीं हुई, अगर इसे सही तरीके से सुनाया जाए, तो मुझे लगता है कि यह कमाल कर सकती है. अब 'रामायणम्' से बस यही उम्मीदें हैं.'
फिल्म 'रामायणम्' पर क्या कहा?
वहीं अश्विन ने मचअवेटेड 'रामायणम्' पर भी अपनी राय रखी. जिसके कथित तौर पर 4,000 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनने की खबर है. उन्होंने कहा, 'यह शानदार है. मुझे इसका टीजर भी बहुत पसंद आया. मैं सचमुच प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे इतने बड़े पैमाने और इतने बड़े बजट के साथ एक शानदार फिल्म लाकर इंडस्ट्री में बदलाव लाएं."
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सिर्फ पैसा ही प्रभाव की गारंटी नहीं है, बजट इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. लेकिन साथ ही, मुझे लगता है कि सिर्फ बजट से ज्यादा जरूरी फिल्म की भावना है. आखिरकार, यह आर्ट का एक नमूना है और आप कला को कैसे चित्रित करते हैं, यही कलाकार की छाप है.
---- समाप्त ----