प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत और भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. वृंदावन रोड स्थित प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया है. यह मैसेज आज दोपहर करीब 3:25 बजे किसी अज्ञात नंबर (9892941029) से आया. इसमें भेजने वाले ने एक महीने के भीतर 'उड़ा देने' जैसी धमकी दी है. साथ ही चेतावनी दी कि ज्यादा होशियारी न करें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.
पुलिस से शिकायत
इस गंभीर मामले को लेकर विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा द्वारा मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत की गई है. उन्होंने मांग की है कि धमकी देने वाले के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए और महाराज जी की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
देवकीनंदन ठाकुर बांच रहे कथा
फिलहाल देवकीनंदन ठाकुर महाराज वृंदावन के मांट क्षेत्र स्थित वंशीवट में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि देशभर में करोड़ों अनुयायी रखने वाले संत को मिल रही धमकियां न सिर्फ चिंताजनक हैं, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता पर भी एक हमला है. पुलिस को अब इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों की सुरक्षा को लेकर भरोसा कायम रह सके.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
धमकियों का यह कोई पहला मामला नहीं है. देवकीनंदन ठाकुर को पूर्व में भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. उन्हें पूर्व में पाकिस्तान से भी धमकी भरा कॉल आ चुका है. इसके अलावा एक बार मंदिर में पत्र भेजकर सामूहिक कत्लेआम की धमकी दी गई थी. उनकी कार पर भी हमला हो चुका है, लेकिन चालक की सूझ-बूझ से जान बच गई.
---- समाप्त ----