'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रिलीज एकता कपूर ने क्यों टाल दी? जानिए वजह

1 day ago 1

जब से एकता कपूर ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन की घोषणा की है, फैंस में पुरानी यादों की लहर दौड़ गई है. प्रोमो ने उन्हें 2000 के दशक की शुरुआत में भी ले गया, जब यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था. हाल ही में इसका नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें शो की बाकी कास्ट की जानकारी सामने आई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शो पहले जून में लॉन्च होने वाला था, लेकिन एक कमी की वजह से इसके शूट में देरी हो गई.

'क्योंकि सास भी कभी...' में क्यों हुई देरी?
बता दें कि इंडिया टुडे के पास इस बात की एक्सक्लूसिव जानकारी है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का सीजन 2 शो की 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर 3 जुलाई को लॉन्च होने वाला था. लेकिन एकता को सेट की दीवारों का रंग पसंद नहीं आने के बाद रिलीज को टालना पड़ा. जी हां, आपने सही पढ़ा. शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने हमें बताया कि टीम ने जून के मध्य में शूटिंग शुरू करने के लिए एक भव्य सेट तैयार किया था. हालांकि, जब एकता और स्टार टीवी के टॉप ऑफिशियल्स को पहला लुक भेजा तो रिएक्शन पॉजिटिव नहीं आया.

सूत्र ने आगे कहा, 'टीम को लगा कि तुलसी विरानी के घर का लुक ठीक नहीं था, खासकर दीवारों का रंग फिर एकता कपूर ने भी इसे नकार दिया. फिर उन्होंने 'क्योंकि 2' की भव्यता के अनुरूप पूरे सेट को फिर से रंगने की मांग की. इससे शूटिंग में देरी हुई और इसलिए लॉन्च को जुलाई के अंत तक टालना पड़ा.'

क्या वास्तु बना देरी का कारण?
बता दें कि पहले ऐसी खबरें थी कि वास्तु के सुझावों के मुताबिक सेट को दोबारा तैयार करना पड़ा है. हालांकि सूत्रों ने इसे लेकर कहा कि वास्तु के मुताबिक ही शो के सेट डिजाइन किए जाते हैं. सेट पर केवल सजावट की जरूरत थी.

कब टीवी पर देख सकेंगे ये शो?
बता दें, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. शो के फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें  स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और शक्ति आनंद, जैसे कलाकार हैं. 
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article