'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बदलेगा स्मृति ईरानी का रोल, लीड रोल निभाएगी ये एक्ट्रेस

5 hours ago 1

टीवी इतिहास का सबसे हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' दोबारा दर्शकों को एंटरटेन करने वापस आ रहा है. शो से काफी लंबे समय के बाद एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का भी कमबैक हो रहा है. फैंस इसके नए सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें ये जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर इस नए सीजन सीरियल की क्या कहानी होने वाली है. अब इसकी कहानी का पता चल चुका है.

नए सीजन में होगी नई कास्ट, स्मृति ईरानी का होगा नया रोल

आजतक को मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का मेन चेहरा स्मृति ईरानी होंगी. वो शो में 'बा' का किरदार प्ले करेंगी जिसे पहले सीजन में एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी ने प्ले किया था. नए सीजन में नए चेहरे और नई कास्ट शामिल होगी जो विरानी परिवार की कहानी को आगे लेकर जाएंगे. 

वहीं शो में 'तुलसी' यानी मेन लीड का रोल एक्ट्रेस शगुन शर्मा प्ले करने वाली हैं जिनका शो में नाम परी होने वाला है. उनके साथ एक्टर रोहित सुचांती और अमन गांधी भी लीड रोल्स प्ले करेंगे. इनके अलावा पुरानी कास्ट में से स्मृति ईरानी के अलावा एक्टर अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी भी शामिल हैं. बाकी सीरियल की पूरी कास्ट नई होने वाली है.

इस समय आएगा 'क्योंकि सास भी... 2

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन स्टार प्लस पर अपने पुराने टाइम यानी रात 10.30 बजे ऑन-एयर हुआ करेगा. शो का नया प्रोमो स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय पहले ही मुंबई के एक स्टूडियो में शूट कर चुके हैं. जो जल्द ही स्टार प्लस पर भी रिलीज किया जाएगा. पहले ये शो 3 जुलाई से टीवी पर शुरू किया जाना था, मगर अब इसकी रिलीज डेट को थोड़ा और आगे टाल दिया गया है. 

बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 के दिन ऑन-एयर हुआ था. जो साल 2008 तक चला था. इस शो की पॉपुलैरिटी घर-घर में काफी ज्यादा थी. ये शो इतना कल्ट बन चुका है कि इसके किरदारों को आज भी ऑडियंस वैसा ही प्यार देती है जैसा उस वक्त देती थी. अब फैंस को इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है, जो उम्मीद है जल्द रिलीज किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article