मिर्जापुर में शादी में डीजे पर मन पसंद गाना बजाने को लेकर हुए विवाद जमकर बवाल हुआ. इस लड़ाई में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को बाद में देख लेने की धमकी दी थी. वहीं दो दिन बाद बदला लेने के लिए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर सरेआम हमला कर दिया.
X
शादी में हुआ क्लेश फिर दो पक्षों में चले लाठी डंडे
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शादी में डीजे पर मन पसंद गाना बजाने को लेकर हुए विवाद जमकर बवाल हुआ. इस लड़ाई में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को बाद में देख लेने की धमकी दी थी. वहीं दो दिन बाद बदला लेने के लिए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर सरेआम हमला कर दिया. दोनों में जम कर लाठी डंडे चले जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
कछवा थाना क्षेत्र के बाड़ापुर में ये घटना हुई है. 20 मई को लड़ाई में शामिल एक पक्ष के लोग कछवा बाजार आये थे. यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 15 के करीब युवकों ने लाठी-डंडे से उनपर हमला बोल दिया. बेखौफ हमलावर बीच बाजार खुलेआम लाठी-डंडों से हमला कर रहे थे.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस के अनुसार वाराणसी के कपसेठी में दुर्गेश शर्मा के घर पर 17 मई को बारात आयी थी. इसमें डीजे पर दुल्हन के मौसा राजेश वर्मा ने अपनी पसंद गाना बजाने को कहा. इसपर अन्य पक्ष उनसे आ भिड़ा. इसमें से एक पक्ष कपसेठी का दूसरा पक्ष राजेश वर्मा का अदलपुरा मिर्ज़ापुर का रहने वाला था.
फिर जब 20 मई को लड़ाई में शामिल कपसेठी पक्ष के लोग कछवा बाजार आये तो इसकी जानकारी अदलपुरा वाले पक्ष को हुई. वे मोटरसाइकिल से एक दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे. बाइक सवारों ने जम कर उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया. जम कर सड़क युद्ध हो गया.ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले.