फिल्ममेकर करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन को अपना विनर मिल गया है. प्राइम वीडियो पर 3 जुलाई को दिखाए गए फाइनल में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने धमाकेदार अंदाज में बाजी मार ली और 70.05 लाख रुपये की इनामी राशि जीत ली. दोनों ने फिनाले में अपनी स्मार्ट चाल के दम पर ट्रेटर पूरब झा को हरा दिया.
लोगों को लग रहा था कि अपूर्वा माखिजा या हर्ष गुजराल जैसे स्टार्स इस शो में जीत हासिल कर सकते हैं, लेकिन वो इस सीजन के विनर नहीं बन सके. वहीं उर्फी जावेद और निकिता 'द ट्रेटर्स' के शुरू होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहे.
उर्फी और निकिता की जोड़ी का चला जादू
गौरतलब है कि उर्फी अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं और निकिता पोकर की माहिर खिलाड़ी हैं. दोनों ने ही पूरे शो में शानदार प्रदर्शन किया. फिनाले में भी उर्फी और निकिता ट्रेटर्स को एक्सपोज करने में सफल होते हैं. फैंस अब सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
'मैं सबसे होशियार नहीं थी'- उर्फी जावेद
अपनी जीत के बाद स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि केवल सबसे स्मार्ट ही खेल जीत सकता है. द ट्रेटर्स एक ऐसी जगह है जहां आपको सही समय पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है. यदि आप इसे बहुत जल्दी या बहुत देर से इस्तेमाल करते हैं, तो यह खत्म हो जाता है. मैं सबसे होशियार नहीं थी, बस मैंने सही समय पर अवसर का फायदा उठाया. मेरे सर्वाइवल इंस्टिंक्ट्स बहुत मजबूत रहे हैं. फाइनल तक मुझे नहीं लगा था कि मैं जीतूंगी.'
उर्फी ने कहा, 'मैं यह नहीं समझ पाई कि पूरब और हर्ष ट्रेटर्स थे. और मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकी. मैं बहुत उलझन में थी, लेकिन बाद में निकिता और मैंने लंबी बातचीत की जहां मुझे फील हुआ कि वह इनोसेंट है. हमने आखिरी समय में प्लानिंग बनाई.'
आखिर क्या था इस शो का कॉन्सेप्ट?
बता दें कि शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को सीक्रेटली ट्र्र्रेटर्स सिलेक्ट किया गया था और उनकी पहचान को बिना बताए बाकी लोगों (इनोसेंट्स) को खत्म करने का काम दिया गया था. जिसमें तय किया गया कि इनोसेंट्स् हर ट्रेटर को एलिमिनेट करते हैं तो उन्हें रिवॉर्ड मिलेगा. आखिरी में अगर एक ट्रेटर बचता है तो वो जीत जाएंगे.
इस शो में राज कुंद्रा, करण कुंद्रा, रफ्तार, आशीष विघार्थी, जन्नत जुबैर, सुधांशु पांडे, हर्ष गुजराल, एल्नाज नोरौजी, अपूर्व मखीजा, जानवी गौर, लक्ष्मी मंचू, महीप कौर और साहिल सलाथिया ने भी हिस्सा लिया था.
---- समाप्त ----