रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म 'रामायणम्' की इस समय हर जगह चर्चा हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. फिल्म का पहला पार्ट 2026 दीवाली पर रिलीज होगी. नितेश तिवारी के डायरेक्शन और नमित मल्होत्रा-यश के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है. हाल ही में नमित ने 'रामायणम्' के बजट को लेकर बात की थी, जिसमें बताया गया था कि फिल्म के दोनों पार्ट करीब 4000 हजार करोड़ रुपये में बनेंगे. अब उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर भी बयान दिया है.
बता दें कि हॉलीवुड फिल्म 'ड्यून' और 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्मों के विजुअल इफेक्ट्स पर अपने काम के लिए मशहूर प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने हाल ही फिल्म 'रामायणम्' का सपोर्ट करने के अपने फैसले के बारे में जानकारी शेयर की है. एक पॉडकास्ट में नमित ने भारतीय संस्कृति को ग्लोबल स्टेज पर पहुंचाने की इच्छा जताई. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा सोच को चुनौती देने पर भी बात की.
क्यों 'रामायणम्' फिल्म की प्रोड्यूस?
नमित मल्होत्रा ने भारत के बारे में पश्चिमी विचार को बदलने के अपने अप्रोच को क्लियर किया. उन्होंने कहा, 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'गांधी' और 'लायन' जैसी कई इंडियन स्टोरियों को इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ मिली है. जिनमें अक्सर भारत को पीड़ित के रूप में दर्शाया गया है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने उन इंडियन स्टोरी पर गौर किया जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर सफलता हासिल की लेकिन मुझे एहसास हुआ कि उनमें से ज्यादातर ने हमें पीड़ित के रूप में दिखाया था. जिसमें हम गरीब थे और हमेशा कम भाग्यशाली थे.'
नमित ने आगे कहा, 'मैंने सोचा- नहीं, हम ऐसे नहीं हैं, मैं उस देश से नहीं आया हूं.' और यही सोच 'रामायणम्' के पीछे एक ताकत बन गया. मल्होत्रा का टारेगट इस कहानी के जरिए भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने पेश करना है.
क्या है फिल्म रामायणम् में खास?
बता दें कि करीब 4000 करोड़ रुपये की भारी भरकम बजट में बन रही फिल्म 'रामायणम्' को AI-डब तकनीक से भी जोड़ा जाएगा. जिससे ऑडियंस इसे किसी भी स्थानीय भाषा में देख सकेंगे. इसके साथ ही फिल्म को 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG, और यश की Monster Mind Creations के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है. रामायणम् का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में हैं. जबकि रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं. सनी देओल और यश भगवान हनुमान और रावण की भूमिका में हैं.
---- समाप्त ----