'देश में मॉडल के रूप में देखी जा रही यूपी पुल‍िस', कासगंज में बोले सीएम योगी

1 day ago 1

सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "अगर लगाएगा तो उसे मालूम है अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा और फिर रामनाम सत्य है की यात्रा निकलनी प्रारम्भ हो जाएगी।" कासगंज में ₹191 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक पुलिस लाइन का लोकार्पण करते हुए उन्होंने पिछली सरकारों पर विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाया और अपनी सरकार में पुलिस को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की बात कही। इस नई पुलिस लाइन में 1000 पुलिसकर्मियों के लिए बैरक और अन्य सुविधाएं हैं, साथ ही जिले में अटल आवासीय विद्यालय की तर्ज पर प्री-प्राइमरी से बारहवीं तक के मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालयों की श्रृंखला स्थापित करने की भी घोषणा की गई।

Read Entire Article