'पढ़ना चाहती हूं, लेकिन स्कूल फीस के पैसे नहीं...', 7वीं की छात्रा ने लगाई CM योगी से मदद की गुहार

6 days ago 1

अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी ने बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं. मां परिवार का भरण-पोषण करने के लिए एक दुकान पर काम करती है. वहीं, बड़ा भाई कक्षा 12 का छात्र है. पंखुड़ी ने कहा कि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उसकी स्कूली शिक्षा लगभग समाप्त हो गई है. 

X

गोरखनाथ मंदिर परिसर में बच्चों से मिलते सीएम योगी (फाइल फोटो)

गोरखनाथ मंदिर परिसर में बच्चों से मिलते सीएम योगी (फाइल फोटो)

गोरखपुर में 'जनता दर्शन' के दौरान कक्षा 7 की एक छात्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान छात्रा ने कहा कि उसकी पढ़ाई-लिखाई बाधित हो सकती है, क्योंकि उसके माता-पिता स्कूल की फीस देने में असमर्थ हैं. छात्रा की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता मत करो, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पढ़ाई न छोड़नी पड़े. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली लड़की पंखुड़ी त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित 'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी से मदद की अपील की थी. पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से कहा- "मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन मेरा परिवार स्कूल की फीस देने में असमर्थ है."

यह भी पढ़ें: इटावा में कथावाचक की जाति पूछने के बाद हुए बवाल पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए ये आदेश 

अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी ने बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं. मां परिवार का भरण-पोषण करने के लिए एक दुकान पर काम करती है. वहीं, बड़ा भाई कक्षा 12 का छात्र है. पंखुड़ी ने कहा कि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उसकी स्कूली शिक्षा लगभग समाप्त हो गई है. 

'आप मेरा एडमिशन करवा दो...', बच्ची ने जनता दरबार में की ये मांग, CM योगी का रिएक्शन वायरल

छात्रा की ईमानदारी से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी शिक्षा बाधित नहीं होगी. उन्होंने वादा किया, "या तो आपकी फीस माफ कर दी जाएगी या फिर हम राशि का प्रबंध कर देंगे." इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी त्रिपाठी की उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की इच्छा भी पूरी की. 

यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में CM योगी का 'जनता दर्शन'... जरूरतमंदों को मदद का दिया आश्वासन
 
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने 100 से अधिक लोगों से मुलाकात की, उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए. उन्होंने दोहराया कि सार्वजनिक मुद्दों, खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों का समाधान उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

Live TV

Read Entire Article