प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में ग्लोबल आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि ऐसे हमलों का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ठोस कदम बेहद जरूरी है.
X
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद की गंभीरता को उजागर करते हुए 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के सामने सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक है. हाल ही में भारत ने पहलगाम में एक अमानवीय और कायराना आतंकी हमले का सामना किया. यह सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला था.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ग्लोबल आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि ऐसे हमलों का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ठोस कदम बेहद जरूरी है.
---- समाप्त ----