हरिद्वार में गैंगवार, दिल्ली में गिरफ्तार... नेपाल से लौटते ही कपिल सांगवान गैंग का फरार शार्पशूटर ऐसे पकड़ा गया

5 hours ago 1

हरिद्वार में गैंगवार के दौरान सरेआम गोलीबारी करने के आरोप में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के 18 वर्षीय शार्पशूटर समी खान उर्फ सनी को दिल्ली के नरेला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. हरिद्वारा में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नेपाल भाग गया था. वहां से लौटकर दिल्ली में एक और 'टारगेट किलिंग' की साजिश रच रहा था. पुलिस आरोपी बदमाश से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये सफलता 30 जून को मिली है. 2 जून को शूटर समी खान ने हरिद्वार में होटल कारोबारी अरुण उर्फ सुखा पर जानलेवा हमला किया था. यह गोलीबारी कपिल सांगवान और मंजीत महल गैंग की पुरानी दुश्मनी का हिस्सा थी. इन दोनों गिरोहों के बीच वर्षों से टकराव चलता आ रहा है. इसने दिल्ली-एनसीआर खासकर नजफगढ़ इलाके में दर्जनों हत्याएं करवाई हैं.

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि अरुण उर्फ सुखा मंजीत महल गैंग से जुड़ा हुआ है. 2 जून को हरिद्वार के खरखरी इलाके में होटल के पास उस पर जानलेवा हमला किया गया था. समी खान ने अपने साथियों संग उसका पीछा किया और शाम 5:30 बजे उस पर अंधाधुंध गोली चला दी. हालांकि, अरुण इस खतरनाक हमले में बचने में कामयाब रहा. इसके बाद आरोपी नेपाल चला गया.

दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि समी खान नेपाल के बीरगंज में पैदा हुआ था. साल 2015 के भूकंप के बाद पंजाब के फगवाड़ा में बसा गया. उसकी मुलाकात हिमांशु नामक एक अपराधी से हुई, जिसने उसे कपिल सांगवान गैंग से जोड़ दिया. समी खान और हिमांशु की एक गैंगस्टर से पुरानी दुश्मनी थी. वे मंजीत महल गैंग के एक गुर्गे को खत्म कर कपिल सांगवान की नजर में आना चाहते थे.

मंजीत महल गैंग के होटल कारोबारी अरुण उर्फ सुखा को खत्म करने के लिए हिमांशु ने पंजाब के तीन युवकों को शामिल किया. इस हमले के दौरान समी और हिमांशु, कपिल सांगवान के विदेश स्थित हैंडलर्स से लगातार संपर्क में थे. लेकिन हत्या नहीं कर पाए. 30 जून को समी खान जैसे ही भारत लौटा, दिल्ली पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे नरेला से धर दबोचा.

पुलिस ने समी खान के पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना हरिद्वार पुलिस को भेज दी गई है. समी खान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि दिल्ली में होने वाली हत्या की एक वारदात को होने से पहले नाकाम कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article