UP से 1.12 करोड़ की अवैध विदेशी शराब बरामद, बिहार विधानसभा चुनाव खपाने की थी तैयारी

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने व्हाइट सीमेंट की बोरियों के पीछे छिपाकर ले जाई जा रही 720 पेटी अवैध विदेशी शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है. यह शराब पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी. पुलिस ने ट्रक को सीज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी है.

X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 12 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. यह शराब पंजाब से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही थी. तस्करों ने इस शराब को व्हाइट सीमेंट की बोरियों के पीछे छिपाकर ट्रक में रखा था, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके.

दरअसल, यह कार्रवाई अलीनगर थाना पुलिस, एसओजी टीम और बिहार की एंटी लिकर यूनिट की संयुक्त सूचना और अभियान के तहत की गई. चेकिंग के दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो पुलिस को शक हुआ. बोरियों को हटाने पर पीछे छुपाकर रखी गई 720 पेटियां अवैध विदेशी शराब बरामद हुईं. मौके पर ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और पंजाब निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: UP के चंदौली में झाड़फूंक की आड़ में 26 लाख की ठगी, नेपाल का फर्जी मौलवी गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि यह शराब पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते तस्करी की गतिविधियां तेज हो गई हैं. शराबबंदी कानून के बावजूद बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति का रैकेट लगातार सक्रिय बना हुआ है.

चंदौली

पुलिस ने बताया कि ट्रक को सीज कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों और वाहन स्वामी पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस इस मामले में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य कठोर धाराओं के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

चंदौली

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद लगातार यूपी-बिहार सीमा से अवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में और भी सख्त निगरानी और कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article