उत्तर प्रदेश के देवरिया में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 45 साल की महिला की घर में लगी आग में झुलसकर मौत हो गई. यह घटना सलेमपुर थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मुहल्ले की है. मृतका की पहचान असम की रहने वाली सुनीता के रूप में हुई है, जो पिछले तीन सालों से अपने बेटे, बेटी और बहू के साथ किराए के मकान में रह रही थीं.
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई जब मकान के एक कमरे में अचानक आग लग गई. घटना के समय सुनीता और उनकी बहू रेशमा घर में मौजूद थीं, जबकि उनका बेटा धनंजय और बेटी सोनम किसी काम से बाहर गए हुए थे.
आग लगने के बाद सुनीता कमरे में ही फंस गईं और बाहर नहीं निकल सकीं. जब तक मोहल्ले वालों को इस हादसे की भनक लगी, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और सुनीता की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. सर्किल ऑफिसर (सीओ) सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. 'हम बेटा और बहू के बयान दर्ज कर रहे हैं. आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.
घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक हादसे को लेकर स्तब्ध हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
---- समाप्त ----