'फिट हैं तो सभी मैच खेलें...', इस दिग्गज ने बुमराह पर उठाए सवाल

11 hours ago 1

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस है. बुमराह को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वो मौजूदा सीरीज में तीन मैच ही खेलेंगे. चूंकि बुमराह तीन में से दो मुकाबले तो खेल चुके हैं, ऐसे में वो शायद बाकी के दो में से सिर्फ एक मुकाबले के लिए ही मैदान पर उतरेंगे.

अब जसप्रीत बुमराह को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. वेंगसरकर ने कहा कि बुमराह अपनी मर्जी से ये तय कर रहे हैं कि कौन सा टेस्ट मैच खेलना है और कौन सा नहीं. वेंगसरकर का मानना है कि ये कोई प्लेयर नहीं तय नहीं कर सकता कि वो कौन से मैच में खेलेगा, अगर खिलाड़ी फिट है तो सभी मैचों के लिए उपलब्ध होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: वर्कलोड मैनेजमेंट की कुर्बानी दें बुमराह, मैनचेस्टर में हर हाल में खेलें... कम‍िटमेंट तोड़ेंगे जसप्रीत?

दिलीप वेंगसरकर ने क्या कहा?
दिलीप वेंगसरकर ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, 'टेस्ट क्रिकेट सबसे बेस्ट फॉर्मेट है. यह बाकी फॉर्मेट से ज्यादा महत्वपूर्ण है. जब टीम को जरूरत हो, तो बुमराह को मौजूद रहना चाहिए. आप अपने मुख्य गेंदबाज को यह तय नहीं करने दे सकते कि उन्हें कौन से टेस्ट खेलने हैं. इससे गलत मैसेज जाता है. अगर आप फिट हैं, तो खेलना चाहिए. भारत को सबसे कठिन हालात में अपने बेस्ट गेंदबाजों की जरूर है.'

कुंबले ने बुमराह पर क्या कहा था?
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 1-2 से पिछड़ चुकी है. लॉर्ड्स में मिली 22 रनों से हार के बाद अब क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को बाकी के दोनों मुकाबले खेलने चाहिए. इस हफ्ते की शुरुआत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी बुमराह पर बड़ा बयान दिया था. कुंबले ने कहा था, 'अगर बुमराह को आराम चाहिए तो वह घरेलू सीरीज में कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें बाकी के दोनों टेस्ट में खेलना चाहिए.'

जसप्रीत बुमराह ने चोट से वापसी के बाद लगातार मैच जिताऊ गेंदबाजी की है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. चूंकि वह इस समय भारत के सबसे कीमती खिलाड़ी हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर सावधानी बरतना चाहती है. जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान पांचों टेस्ट मैच खेले थे.

बुमराह क्यों होते हैं इंजर्ड?
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें बैक इंजरी हो गई थी. बुमराह पहले भी इस तरह की इंजरी से जूझ चुके हैं. बुमराह की गेंदबाजी फ्रंटल एक्शन पर निर्भर है. इस तरह के एक्शन वाले गेंदबाजों के चोटिल होने की संभावनाएं बनी रहती हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article