'बम-बम भोले...' प्रातः आरती के साथ शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहले जत्थे ने किए भगवान शिव के दर्शन, VIDEO

5 days ago 1

श्रद्धा, भक्ति और आस्था से परिपूर्ण 38 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. आज यानी गुरुवार सुबह आरती के साथ यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हो गई. अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी की आरती के दौरान देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.

बालटाल और पहलगाम बेस कैंपों से पहला जत्था आज सुबह तड़के गुफा की ओर रवाना हुआ. भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालुओं के जयघोष- 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' से पहाड़ियां गूंज उठीं. जम्मू बेस कैंप से भी तीर्थयात्रियों का एक और दल सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुआ. गुफा परिसर का आध्यात्मिक वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा. आरती में शामिल होकर श्रद्धालु इस पवित्र तीर्थ यात्रा के औपचारिक शुरुआत का हिस्सा बने.

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह...

बालटाल से यात्रा पर निकलीं उत्तराखंड की मनीषा रामोला ने कहा, मैं बहुत खुश हूं… व्यवस्था बहुत अच्छी है. बिना दस्तावेज और वैध पहचान पत्र के किसी को अनुमति नहीं है. यह हमारी सुरक्षा के लिए है. मैं देश की सलामती और सुख-शांति की प्रार्थना करती हूं.

पहलगाम से निकले पहले जत्थे की कविता सैनी ने कहा, यह मेरी पहली अमरनाथ यात्रा है. अनुभव बहुत अच्छा है. सभी ने हमारी सहायता की. दिल्ली पुलिस, कश्मीर पुलिस सभी बहुत सहयोगी रहे. मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारे देश में शांति बनी रहे और जो हाल ही में घटनाएं हुईं, वो दोबारा ना हों.

#WATCH | Baltal, J&K | A devotee on her way to the Holy Amarnath Cave, Manisha Ramola, says, "... I am very happy... The system is really good. No one is allowed to enter without proper documentation and a valid ID card. This is for our safety... Our motive for coming to Kashmir… pic.twitter.com/POoGEDfLTj

— ANI (@ANI) July 3, 2025

वहीं, पश्चिम बंगाल से आए एक श्रद्धालु ने कहा, हम बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं. सरकार और सेना की व्यवस्था बहुत अच्छी है. हमें कोई डर नहीं है.

पंजाब के संगरूर से आए श्रद्धालु ने बताया कि यह उनकी 14वीं अमरनाथ यात्रा है. उन्होंने कहा, कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है. सरकार ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं.

#WATCH | Pahalgam, J&K | A pilgrim, part of the first batch of Amarnath Yatris departing from Pahalgam base camp, says, "... We are on our way to Baba Amarnath in the first batch (from Pahalgam). We are not scared of terrorism and we will complete the Amarnath Yatra… pic.twitter.com/p9bo7RLcCd

— ANI (@ANI) July 3, 2025

'यह सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं, पूरे देश की भावना'

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूरी ने कहा, यह यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि पूरे देश की सहभागिता का प्रतीक है. सुरक्षा बल, पिट्ठू, टेंट संचालक हर कोई इसमें शामिल है. श्रद्धालुओं का जोश अभूतपूर्व है. मैं कामना करता हूं कि सबकी मनोकामनाएं पूरी हों और देश और कश्मीर में शांति बनी रहे.

#WATCH | Baltal, J&K | On Amarnath Yatra, Divisional Commissioner Kashmir Vijay Kumar Bidhuri says, "... This Yatra is not just a religious Yatra. Security forces, 'pitthus', tent every service provider is involved in it... The enthusiasm among the devotees is unparalleled. I… pic.twitter.com/JlrQGlNxqs

— ANI (@ANI) July 2, 2025

हर तरफ भक्ति का माहौल, कड़ी सुरक्षा में यात्रा सुचारू

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षाबलों की सतर्क निगरानी में अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्वक जारी है. हर यात्री के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र, पंजीकरण और पहचान पत्र अनिवार्य किए गए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. भक्ति, सुरक्षा और संगठन का यह संगम इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा को विशेष बना रहा है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालु हिमालय की कठिन राहों को भी उत्साह और समर्पण के साथ पार कर रहे हैं.

#WATCH | Pahalgam, J&K | A pilgrim, part of the first batch of Amarnath Yatris departing from Pahalgam base camp, Kavita Saini says, "... This is my first time for the Amarnath Yatra. The experience is very good. We got our medical certificate and registration from here. Everyone… pic.twitter.com/4twVFvkkIq

— ANI (@ANI) July 2, 2025

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त, 2025 तक चलेगी. हर साल, देश के कोने-कोने से हजारों तीर्थयात्री जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन करते हैं. यह गुफा समुद्र तल से 12,700 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है और इसमें प्राकृतिक रूप से बना बर्फ का शिवलिंग है, जिसे भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. 

#WATCH | Pahalgam, J&K | A pilgrim, part of the first batch of Amarnath Yatris departing from Pahalgam base camp, says, "I am from Bengal. We are very happy. We have no fear. Our government is very good... Our Army is also very good. We have no reason to be afraid..." pic.twitter.com/N51bvf1Ycr

— ANI (@ANI) July 2, 2025
Read Entire Article