अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर न्यूयॉर्क के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने ममदानी को “कम्युनिस्ट” करार देते हुए कहा कि वह इस देश में ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ट्रंप ने कहा कि ममदानी सोशलिस्ट नहीं बल्कि "कम्युनिस्ट हैं और उन्होंने यहूदी समुदाय के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें की हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "यह ऐसा है जिसके लिए यह देश तैयार नहीं है - और यह कभी तैयार नहीं होगा." उन्होंने जोहरान ममदानी को "कम्युनिस्ट पागल" बताते हुए कहा कि वे न्यूयॉर्क को ऐसे नेताओं से बचाकर फिर से "हॉट" और "ग्रेट" बनाएंगे, जैसे उन्होंने अमेरिका को बनाया था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने जापान-कोरिया समेत 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, लेकिन भारत के साथ डील को लेकर दी ये खुशखबरी
ट्रंप ने ममदानी को गिरफ्तार करने की धमकी दी
ट्रंप ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि अगर जोहरान ममदानी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) में हस्तक्षेप करते हैं, तो "हमें उसे गिरफ्तार करना होगा." ट्रंप ने साफ कहा, "हमें इस देश में कम्युनिस्ट की जरूरत नहीं है." ICE को लेकर ममदानी के विरोध पर ट्रंप ने कहा, "मैं देश की ओर से उन पर बहुत सावधानी से नजर रखूंगा."
ट्रंप के बयानों पर जोहरान ममदानी का पलटवार
ट्रंप के इन बयानों के बाद जोहरान ममदानी ने पलटवार किया और कहा कि वह राष्ट्रपति की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने और निर्वासित करने की धमकी दी है - सिर्फ इसलिए कि मैं ICE को हमारे शहर में आतंक फैलाने नहीं देना चाहता."
यह भी पढ़ें: इजरायली PM ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए किया नॉमिनेट, व्हाइट हाउस में सौंपा नामांकन पत्र
जोहरान ममदानी ने कहा, "यह सिर्फ मेरी आवाज को दबाने की कोशिश नहीं है, बल्कि हर उस न्यू यॉर्कर को धमकाने की कोशिश है जो अंधेरे में छिपने से इनकार करता है. हम इस धमकी को स्वीकार नहीं करेंगे." ट्रंप और ममदानी के बीच इस तीखी बहस ने न्यूयॉर्क के आगामी मेयर चुनाव को और भी गर्म कर दिया है.
---- समाप्त ----