राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपशब्द कहे. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आलोचना और विरोध शालीनता के दायरे में होना चाहिए, अशोभनीय भाषा से बहस भटकती है और मर्यादा टूटती है.
X
ओवैसी ने कांग्रेस को नसीहत दी कि प्रधानमंत्री की आलोचना कीजिए, लेकिन मर्यादा न टूटे. (Photo: PTI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के कई जिलों में निकाली जा रही है. ये यात्रा कल दरभंगा में थी. इस दौरान एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है. इस मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
ओवैसी ने कहा कि आप जितना चाहें बोलें, विरोध करें, आलोचना करें, निंदा करें, लेकिन जब आप शालीनता की सीमा लांघते हैं, तो यह गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए. चाहे वह किसी के बारे में भी हो. प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कीजिए, लेकिन ध्यान रखिए कि मर्यादा न टूटे. अगर हम सीमाएं लांघेंगे, तो बहस का विषय गलत और अश्लील हो जाएगा. अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की ज़रूरत नहीं है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: "Decent words should be used. You speak up, you oppose and criticise, condemn as much as you want but if you cross the limits of decency, it is wrong and it should not be done. Be it about anyone. Criticise the PM but remember one thing that if you… pic.twitter.com/MYWmW78olZ
— ANI (@ANI) August 29, 2025---- समाप्त ----