'मुझे कुछ हुआ तो आसिम मुनीर जिम्मेदार होगा', जेल में बंद इमरान खान का बड़ा हमला

5 hours ago 1

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पांच अगस्त से देशभर में एक व्यापक प्रदर्शन शुरू करने जा रही है, जिसके तहत शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर खान को रिहा करने का दबाव बनाया जाएगा. 

X

 Reuters)

इमरान खान ने आसिम मुनीर पर बड़ा आरोप लगाया है. (Photo: Reuters)

लंबे समय से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर जेल के भीतर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे.

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पांच अगस्त से देशभर में एक व्यापक प्रदर्शन शुरू करने जा रही है, जिसके तहत शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर खान को रिहा करने का दबाव बनाया जाएगा. 

इमरान खान की सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि हाल के दिनों में मेरे साथ जेल में जिस तरह का बर्बर सुलूक किया जा रहा है, वह बढ़ा है. मेरी बीवी बुशरा बीबी के साथ भी ऐसा ही सुलूक किया जा रहा है. यहां तक कि उनके सेल में लगा टेलीविजन भी स्विच ऑफ कर दिया गया है. हम दोनों के मानवीय और कानूनी अधिकार, जो सभी कैदियों को दिए जाते हैं. उन्हें छीन लिया गया है. 

पूर्व प्रधानमंत्री खान ने दावा किया कि उन्हें पता है कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक आसिम मुनीर के आदेश पर ही काम कर रहे हैं. मैं अपनी पार्टी को स्पष्ट निर्देश देता हूं कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ होता है तो आसिम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे. 

उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने को तैयार हूं लेकिन तानाशाह के खिलाफ झुकने का सवाल ही नहीं उठता. पाकिस्तान के लोगों को मेरा संदेश है कि किसी भी स्थिति में दमनकारी सिस्टम के आगे नहीं झुके. ऐसे में अब समय आ गया है कि इस हुकूमत के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन शुरू किया जाए.

बता दें कि इमरा खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article