पांच करोड़ नहीं लौटाए, हर महीने एक करीबी को मारेंगे... सोशल मीडिया पर राहुल फाजिलपुरिया को मिली धमकी

5 hours ago 1

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सोशल मीडिया पोस्ट में एक गैंग ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया है कि राहुल ने उनसे 5 करोड़ रुपये लिए थे और नहीं लौटाए. पोस्ट में धमकी दी गई है कि जब तक पैसा वापस नहीं मिलेगा, हर महीने उसके किसी एक करीबी को मारा जाएगा. हरियाणा पुलिस फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

X

 Instagram@/Rahul Fazilpuria)

राहुल फाजिलपुरिया पर हमले का खुलासा. (Photo: Instagram@/Rahul Fazilpuria)

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली गई है, जिसमें दावा किया गया है कि राहुल ने उनसे 5 करोड़ रुपये लिए थे, जो अब तक वापस नहीं किए. धमकी भरे इस पोस्ट में कहा गया है कि जब तक पैसा नहीं लौटाया जाएगा, राहुल के करीबियों को एक-एक करके निशाना बनाया जाएगा. इस पोस्ट में सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव के नाम सामने आए हैं.

हरियाणा पुलिस के मुताबिक, सुनील सरधानिया रोहतक का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास है. बताया जा रहा है कि वह 2024 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश फरार हो गया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कभी राहुल और सुनील अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों के बीच विवाद हो गया. हमले में पकड़े गए विशाल नामक आरोपी ने भी पूछताछ में सुनील का नाम लिया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग? गुरुग्राम पुलिस ने हमले से किया इनकार

इसके अलावा दूसरा नाम दीपक नांदल का है, जो एक म्यूजिक प्रोड्यूसर है और कभी राहुल का करीबी रह चुका है. दीपक का नाम भी एक आपराधिक मामले में सामने आने के बाद विदेश भाग जाने की जानकारी पुलिस को मिली है. दीपक ने राहुल और मशहूर सिंगर बादशाह के साथ मिलकर ‘हरियाणा रोडवेज’ और ‘कर गई चुल’ जैसे गाने बनाए थे.

इसी के साथ तीसरा नाम इंद्रजीत यादव का है, जो हाल ही में एक मर्डर केस में आरोपी बना था. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह हमला वाकई 5 करोड़ रुपये के लेन-देन का नतीजा है या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश है. फिलहाल इस मामले की तफ्तीश जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article