सलमान खान पिछले 20 सालों से हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक रहे हैं. 'वांटेड' और 'दबंग' के बाद से उन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी एक्शन फिल्में और हिट फ्रेंचाइजी दी हैं. लेकिन अब सलमान मानते हैं कि हर साल, हर महीने, हर दिन के साथ एक्शन करना उनके लिए और भी मुश्किल होता जा रहा है.
सलमान ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के बारे में बताया. ये मच-अवेटेड वॉर फिल्म 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष पर बेस्ड है, जिसका अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माए हैं.
कितनी मुश्किल हुई सलमान की ट्रेनिंग?
इसे याद करते हुए एक्टर ने कहा- ये फिल्म शारीरिक रूप से बहुत मुश्किल है. हर साल, हर महीने, हर दिन ये ज्यादा मुश्किल हो रहा है. अब मुझे ट्रेनिंग के लिए ज्यादा वक्त देना पड़ता है. पहले मैं एक या दो हफ्ते में तैयारी कर लेता था, अब मुझे दौड़ना, किकिंग, पंचिंग और बाकी सब करना पड़ता है. ये फिल्म सब डिमांड करती है.
ठंड में शूट करने में हुई दिक्कत?
सलमान ने बताया कि वो इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं. लेकिन अब एक्टर 59 साल के हो चुके हैं. ऐसे में पहले की तरह एक्शन करना आसान नहीं है. सलमान बोले- जब मैंने ये फिल्म साइन की, मुझे लगा ये बहुत शानदार है, लेकिन ये करना बहुत, बहुत मुश्किल है. मुझे लद्दाख में 20 दिन शूटिंग करनी है और 7-8 दिन ठंडे पानी में शूट करना है. हम इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे.
बजरंगी भाईजान की आएगी सीक्वल?
सलमान ने ये बातें इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के दूसरे सीजन के इवेंट में कही. उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि 'बैटल ऑफ गलवान' उनकी बाकी बड़ी फिल्मों की तरह ईद पर रिलीज नहीं होगी, बल्कि ये अगले साल जनवरी में आएगी. 'बैटल ऑफ गलवान' के अलावा, सलमान खान ने ये भी बताया कि वे 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं. हालांकि डायरेक्टर कबीर खान फिल्म के सीक्वल के लिए मना कर चुके हैं.
---- समाप्त ----