'हैरी पॉटर' फेम एमा वॉटसन पर लगा लाखों का जुर्माना, 6 महीने का बैन, स्पीड में चला रही थीं कार

5 hours ago 1

हॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस एमा वॉटसन बहुत बड़ी परेशानी में फंस चुकी हैं. उनपर छह महीने के लिए ड्राइविंग पर बैन लगाया गया है क्योंकि वो ऑक्सफोर्ड के अंदर हाई स्पीड में गाड़ी चला रही थीं. एक्ट्रेस पर काफी बड़ा जुर्माना भी लगाया गया है.

X

 AFP)

हाई स्पीड ड्राइविंग के कारण छह महीने के लिए बैन हुईं एमा वॉटसन (Photo Credit: AFP)

'हैरी पॉटर' फिल्म सीरीज में हर्माइनी ग्रेंजर का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस एमा वॉटसन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनपर छह महीने के लिए ड्राइविंग पर बैन लगाया गया है क्योंकि वो यूके के शहर ऑक्सफोर्ड के अंदर हाई स्पीड में अपनी गाड़ी चला रही थीं. एक्ट्रेस के लाइसेंस पर पहले से ही काफी पॉइंट्स थे जिसके कारण कोर्ट को उनके खिलाफ ये कदम उठाना पड़ा.

कितने रुपये का जुर्माना भरेंगी एमा वॉटसन?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एमा 31 जुलाई, 2024 के दिन ऑक्सफोर्ड के अंदर 30 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाले जोन में 38 मील प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी ब्लू ऑडी कार चलाती पकड़ी गई थीं. बुधवार यानी 16 जुलाई को High Wycombe Magistrates कोर्ट ने अपने बयान में बताया कि एक्ट्रेस के लाइसेंस पर स्पीडिंग मामले से पहले नौ पॉइंट्स मौजूद थे. एमा छह महीने के बैन के अलावा 1044 पाउंड्स यानी करीब 1.2 लाख रुपये का जुर्माना भी भरेंगी.

एमा कोर्ट में हुई पांच मिनट की सुनवाई में भी शामिल नहीं हुई थी. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि वो अब एक स्टूडेंट हैं और अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी भर सकती हैं. हालांकि एमा ने खुद पर लगे बैन पर कोई सफाई नहीं दी है. एक्ट्रेस साल 2023 से ऑक्सफोर्ड में क्रिएटिव राइटिंग के क्षेत्र में अपनी मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं. एमा की आखिरी फिल्म साल 2019 में लिटल वुमन नाम से आई थी जिसे बार्बी फेम डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग ने बनाया था.

दोबारा बन रही 'हैरी पॉटर', क्या होगा पुरानी कास्ट का कैमियो?

एमा वॉटसन 'हैरी पॉटर' फिल्म सीरीज के लिए हर तरफ मशहूर हैं. वो महज 10 साल की थीं जब पहली 'हैरी पॉटर' फिल्म रिलीज हुई थी. उनके साथ डेनियल रेडक्लिफ 'हैरी पॉटर' और  रूपर्ट ग्रिंट 'रॉन वीसली' भी नजर आए थे जिन्होंने भी इसी फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. तीनों एक्टर्स को इस सीरीज से काफी नाम मिला था. अब करीब 14 सालों के बाद इसकी दोबारा बनने की घोषणा हो चुकी है. 

HBO अब बड़े पर्दे के बाद 'हैरी पॉटर' की तिलिस्मी दुनिया को छोटे पर्दे पर भी लेकर आने वाला है जिसकी नई कास्टिंग भी हो चुकी है. खबर है कि स्कॉटिश एक्टर डोमिनिक मैकलॉघलिन नए हैरी पॉटर का रोल प्ले करेंगे. वहीं एक्ट्रेस अराबेला स्टैंटन 'हर्माइनी ग्रेंजर' का रोल निभाएंगी. उनके साथ एलेस्टियर स्टॉउट भी होंगे जो नए रॉन वीजली के रोल में नजर आएंगे. माना जा रहा है कि मेकर्स नई 'हैरी पॉटर' सीरीज को अगले साल यानी 2026 में प्रीमियर करेंगे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article