इराक के हाइपरमार्केट में भीषण आग लग गई. बचाव की कोशिशों के बावजूद आग में जलकर कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की खबर है.
X
इराक में भीषण आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई है (Representative Image)
पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. सरकारी इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक पांच मंजिला इमारत से रात भर आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.
---- समाप्त ----