'मेरा नाम गोपाल रखा, असल में तजम्मुल', मुजफ्फरनगर ढाबा कर्मचारी ने कबूला

5 days ago 1

मुजफ्फरनगर में एक ढाबे पर पहचान छिपाकर काम करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति जो धर्म से मुस्लिम है, वह अपना नाम गोपाल बताकर काम कर रहा था. यह खुलासा तब हुआ जब एक धर्मगुरु की टीम ने कांवड़ मार्ग पर पहचान अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान ढाबों और रेस्टोरेंट पर काम करने वाले कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक किए गए. इस मामले में उस व्यक्ति ने बताया कि ढाबा मालिक ने उसे नाम बदलने के लिए कहा था और वह विवश था.

Read Entire Article