'मैं ऋषभ पंत का फैन हूं, बुमराह की समस्या...', दूसरे टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने गिल को दी चुनौती

6 days ago 2

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह की केवल तीन टेस्ट खेलने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि "ये भारत की समस्या है, हम इंग्लैंड की टीम पर ध्यान दे रहे हैं." स्टोक्स ने साफ किया कि वे भारत की टीम को लेकर किसी तरह का पूर्वानुमान नहीं लगा रहे, बल्कि उन्हें भरोसा है कि "जोश से भरी यह भारतीय टीम" दूसरे टेस्ट में कड़ी टक्कर देगी.

बुमराह पर उठे सवालों को टालते हुए स्टोक्स बोले "ये भारत की समस्या है. वे खुद इसका समाधान निकालेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं. लीड्स टेस्ट में बुमराह भारत के सबसे असरदार गेंदबाज़ साबित हुए थे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे अन्य गेंदबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ सके.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने की कपिल की बोलती बंद, ऋषभ पंत- चहल ने किया रिएक्ट, कॉमेडियन बोले- मेरे ऊपर...

भारत की टीम हमेशा लड़ाई लड़ती है- स्टोक्स

भारतीय टीम को लेकर स्टोक्स ने कहा, 'यह एक अच्छी टीम है. ये हमेशा कड़ी टक्कर देती है, जोश से भरी हुई टीम है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों पर हमेशा दबाव होता है, लेकिन भारतीय क्रिकेटरों पर उससे कुछ ज़्यादा ही होता है. लीड्स में जो हुआ उसे हम भुला चुके हैं, अब मुकाबला दोबारा 0-0 से शुरू होगा.'

इंग्लैंड ने लीड्स में 371 रन का पीछा कर अपनी टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज़ पूरी की. गौरतलब है कि उनकी सबसे बड़ी रन चेज़ (378 रन) भी भारत के खिलाफ ही 2022 में इसी एजबेस्टन मैदान पर हुई थी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'कलाबाजी' सेलिब्रेशन से दूर रहें ऋषभ पंत... सर्जरी करने वाले डॉक्टर की विकेटकीपर बल्लेबाज को चेतावनी

'मैं ऋषभ पंत का फैन हूं'

स्टोक्स ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. लीड्स टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया और टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए. स्टोक्स ने कहा, भले ही वो विरोधी टीम में हो, लेकिन मैं ऋषभ को खेलते देखना बहुत पसंद करता हूं. वह जिस अंदाज़ में क्रिकेट खेलते हैं, खासकर टेस्ट में, वो बहुत खास है. उन्हें आज़ाद छोड़ दिया जाए तो वे कुछ भी कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा,"ऋषभ जैसे खिलाड़ी खतरनाक होते हैं. हम जानते हैं कि उनके खेलने के तरीके के कारण हमें मौके मिलेंगे, लेकिन अगर वो चल गए तो उन्हें रोकना मुश्किल है."

Read Entire Article