'मैं किसके साथ घूमूं, आपसे क्या मतलब...' जंगल में बड़ी उम्र के प्रेमी संग पहुंची लड़की को तीन लड़कों ने पीटा

6 hours ago 1

कानपुर में अपने से बड़ी उम्र के प्रेमी के साथ जंगल में समय बिता रही एक लड़की की कुछ युवकों ने न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है.

प्रेमी-प्रेमिका को  तीन युवकों ने घेरा

यह मामला कानपुर देहात के बिल्हौर क्षेत्र का है, जहां एक लड़की अपने प्रेमी के साथ जंगल में गई थी. बताया जा रहा है कि लड़की का प्रेमी उम्र में काफी बड़ा था, और दोनों के रिश्ते को लेकर कुछ स्थानीय युवकों को आपत्ति थी. इसी दौरान खेतों में काम कर रहे तीन युवक कुलदीप, अरुण और शिवम ने इस जोड़े को घेर लिया. बताया जा रहा है कि जब इन लड़कों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा तो दाेनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. 

लड़की बोली- आपसे क्या मतलब

जैसे ही युवकों ने प्रेमी जोड़े को रोका, उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. सबसे पहले प्रेमी को निशाना बनाया गया. जब युवती ने अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश की, तो उस पर भी हाथ उठाए गए. वीडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि युवती गुस्से में कह रही है कि मैं किसके साथ घूमूं, इससे आपको क्या मतलब है.  लेकिन तीनों युवकों ने लड़की की एक नहीं सुनी और उसकी भी पिटाई कर डाली.

वीडियो वायरल होने के बाद टूटी चुप्पी

घटना के बाद आरोपी युवक मौके से चले गए, और पीड़ित प्रेमी जोड़ा भी वहां से निकल गया. किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की, लेकिन जब इन तीनों में से किसी एक ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तब मामला तूल पकड़ गया. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय स्तर पर आक्रोश फैल गया और पुलिस भी तुरंत हरकत में आई. बिल्हौर के एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है, लेकिन वायरल होने के बाद पुलिस ने पहचान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दो युवकों कुलदीप और अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरा आरोपी शिवम फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

प्रेमी जोड़ा अब तक सामने नहीं आया

पुलिस का कहना है कि पीड़ित प्रेमी और लड़की अब तक सामने नहीं आए हैं. दोनों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है क्योंकि घटना के बाद वे वहां से चले गए थे और पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई. पुलिस अब वीडियो फुटेज और चश्मदीदों की मदद से दोनों की पहचान करने में जुटी है, ताकि बयान लेकर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके.

मारपीट करना कानूनन अपराध

पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि कोई व्यक्ति चाहे किसी भी स्थिति में क्यों न हो, कानून को अपने हाथ में लेना पूरी तरह अपराध है. किसी के व्यक्तिगत संबंध या जीवनशैली को लेकर सार्वजनिक स्थान पर हिंसा करना या धमकी देना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकता. एसीपी अमरनाथ यादव ने कहा कि चाहे लोग किसी की हरकत से असहमति रखते हों, उन्हें पुलिस को सूचित करना चाहिए न कि खुद न्याय करने निकल पड़ें. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article