अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि यदि उन्होंने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया होता और सभी व्यापार वार्ताओं को रोकने की धमकी नहीं दी होती, तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया होता. स्कॉटलैंड में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ आधिकारिक वार्ता से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया भर में 'छह बड़े युद्धों' को रोकने के लिए कदम उठाने का श्रेय लिया.
वह हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता विफल होने के कुछ ही घंटों बाद गाजा में संघर्ष समाप्त करने के लिए इजरायल पर दबाव डालने के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. स्कॉटलैंड के साउथ आयरशायर स्थित अपने टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हमने हाल में कई युद्धविराम देखे हैं... अगर मैं नहीं होता, तो अब तक छह बड़े युद्ध चल रहे होते- भारत और पाकिस्तान लड़ रहे होते.'
यह भी पढ़ें: 'डोनाल्ड को चुप कराओ या भारत में Mcdonald को बंद करा दो...', ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोले दीपेंद्र हुड्डा
भारत-PAK परमाणु हथियारों की बात कर रहे थे: ट्रंप
स्कॉटलैंड के निजी दौरे पर गए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे कई ऐसे हॉटस्पॉट हैं जहां युद्ध छिड़ा हुआ था. मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान एक बहुत बड़ा हॉटस्पॉट थे, क्योंकि आप दो परमाणु संपन्न देशों की बात कर रहे हैं. यह एक बहुत बड़ा हॉटस्पॉट था. मैं पाकिस्तान और भारत के नेताओं को जानता हूं. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं. वे हमारे साथ एक व्यापार समझौते के बीच में थे, फिर भी परमाणु हथियारों की बात कर रहे थे... यह पागलपन है. इसलिए, मैंने कहा कि मैं आप लोगों के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहा हूं. और वे व्यापार समझौता चाहते हैं, उन्हें इसकी जरूरत है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'मैंने कहा अगर आप युद्ध करने जा रहे हैं तो मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहा हूं. और यह एक ऐसा युद्ध होता, जिसमें कई अन्य देश इन्वॉल्व हो सकते थे. हमें परमाणु विनाश देखने को मिलता. जब वे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल शुरू करते, तो हर जगह विनाश दिखता, बहुत बुरी घटनाएं घटित होतीं. इसलिए शायद हम थोड़े स्वार्थी हो रहे हैं जब हम युद्धों को रोकना चाहते हैं. लेकिन हमने बहुत सारे युद्ध रोके हैं और ऐसा करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है.'
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में PAK को कितना नुकसान हुआ, सीजफायर कैसे हुआ...,' लोकसभा में राजनाथ ने क्या-क्या बताया?
भारत ने सीजफायर पर ट्रंप के दावों को किया खारिज
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित घातक आतंकवादी हमले के जवाब में अपनी सैन्य कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी मध्यस्थता के दावों का बार-बार खंडन किया है. ये सटीक हमले 7 से 10 मई के बीच चले. भारत ने पहले 7 मई की अल-सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हुआ. भारत ने ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि बिना किसी अमेरिकी मध्यस्थता के दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधी बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी.'
---- समाप्त ----