Kerala tourism post on F-35: केरल टूरिज्म ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कई दिन से केरल में अटके ब्रिटिश फाइटर प्लेन F-35 को दिखाया गया है और कटाक्ष के जरिए कहा है कि अब वो भी यहां से जाना नहीं चाहता है.
X
केरल टूरिज्म ने F-35 पर एक पोस्ट शेयर किया है. (फोटो- Kerala Tourism)
केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एडवांस फाइटर प्लेन तकनीकी खराबी की वजह से कई दिनों से अटका हुआ है. दरअसल, कुछ दिन पहले कुछ खराबी की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी, जिसके बाद से उड़ नहीं पाया है. केरल में अटके इस फाइटर प्लेन की काफी चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी मीम्स शेयर होने लगे हैं. अब केरल टूरिज्म ने भी मजाकिया अंदाज में इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है और केरल को पर्यटकों की पसंद बताया है.
केरल टूरिज्म ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें F-35B फाइटर प्लेन दिखाया गया है. साथ ही इस ग्राफिक में मजाकिया अंदाज में लिखा है- 'केरल बहुत ही शानदार जगह है और मैं इसे छोड़ना नहीं चाहता हूं. इसे पूरी तरह से रिकमेंड करता हूं.' इसमें मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया गया है कि F-35B लंबे समय से यहां खड़ा है और इसे ले जाया नहीं जा रहा है. साथ ही कहा है कि केरल ऐसी जगह है, जहां अगर कोई लैंड कर जाता है तो वापस जाने का मन नहीं करता.
बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम में 18 दिन से ब्रिटिश नेवी का सबसे आधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट अटका हुआ है. विमान 14 जून को भारत में लैंड हुआ था और अभी तक केरल में ही है. ये विमान यूके के युद्धपोत HMS Prince of Wales के साथ अरब सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रहा था, लेकिन ईंधन आपूर्ति से जुड़ी समस्या के कारण इसे भारत में अचानक लैंड करवाना पड़ा. इसकी इमरजेंसी लैंडिंग के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई और अब केरल टूरिज्म ने क्रिएटिव तरीके से केरल की मार्केंटिंग की है.
इस पर एक यूजर ने कमेंट किया है और फाइटर प्लेन को एडिट करके दिखाया है कि अब इसे यहां केले की चिप्स और शांति मिल गई है.
फाइटर प्लेन को ठीक करने के लिए ब्रिटेन से इंजीनियर्स को बुलाया गया है, लेकिन अभी तक F-35 अपने वतन लौट नहीं पाया है. पहले ब्रिटेन और यूनाइटेड स्टेट्स से आए इंजीनियरों ने मौके पर प्रयास किए, लेकिन वे फेल रहे. इसके बाद बाद 40 लोगों की टीम भी यहां आई है और इसे हैंगर से खींचकर एयर इंडिया एमआरओ में ठीक किया जा रहा है. साथ ही सीआईएसएफ की ओर से प्लेन की सुरक्षा भी की जा रही है.