'मैंने भूत से शादी की थी फिर तलाक...,' महिला ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की मौत के बाद दी ये चेतावनी

5 hours ago 1

अमेरिका के एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की अचानक हुई मौत के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ अजीबोगरीब और विचित्र दावा कर रहे हैं. उनमें से एक महिला ने जो भूत के साथ शादी करने की बात कहती हैं. उन्होंने दावा किया है कि लोगों को हॉन्टेड या भूतिया चीजों से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसका परिणाम काफी खतरनाक हो सकता है. 

 अमेरिकी घोस्ट इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की असामयिक मौत के बाद ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं. रिवेरा अपने साथ एक 'एनाबेले डॉल' रखते थे. इसी डॉल के साथ वह अमेरिका में एक दौरे पर थे, जब उनकी मौत हो गई. इसके बाद पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अध्ययन करने वाले या इसके इन्वेस्टिगेशन से जुड़े लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं और लोगों को चेतावनी दे रहे हैं. 

भूत से की शादी, फिर दिया तलाक
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकार्डे नाम की एक रॉक गायिका जो पैरानॉर्मल चीजों की जांच और उसके अध्ययन से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने एक भूतिया प्राणी से विवाह किया और फिर तलाक भी ले लिया. उनके पास 'एनाबेले डॉल' की तरह 100 से अधिक प्रेतबाधित गुड़ियों का संग्रह है. वो जानती हैं कि ऐसी शापित वस्तुओं से छेड़छाड़ के परिणाम घातक हो सकते हैं.

क्या है डैन रिवेरा का मामला
डैन रिवेरा शापित एनाबेले गुड़िया के साथ अमेरिकी दौरे पर थे. इस दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना ने काफी हलचल मचा दी है. कई लोगों का तर्क है कि मूल एनाबेले गुड़िया, जिसे 70 के दशक में पैरानॉर्मल एक्टिविटी की स्टडी करने वाले एड और लोरेन वॉरेन ने बदनाम कर दिया था, उस डॉल को नहीं छूना चाहिए था. 

क्यों डरावनी घटनाओं को गंभीरता से लेने की दी सलाह
ब्रोकार्डे ने लोगों से डरावनी घटनाओं को अधिक गंभीरता से लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डरावनी आकृतियों वाले शापित जोकरों, मूर्तियां या गुड़ियों से उलझना घातक हो सकता है. डैन रिवेरा द्वारा गुड़िया को पकड़े हुए तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. अपनी मौत से पहले उन्होंने पुष्टि की थी कि वह गुड़िया किसी भी अनिष्ट घटना का स्रोत नहीं है. 

 'एनाबेले डॉल' को क्यों नहीं छूना चाहिए
वहीं ब्रोकार्डे ने दावा किया है कि 'एनाबेले डॉल' दशकों के असाधारण अनुसंधान ने इशारा किया है कि एनाबेले को छूना नहीं चाहिए था. क्योंकि अक्सर कोई आत्मा किसी वस्तु से जुड़ जाती है और उसे संवाद करने के साधन के रूप में इस्तेमाल करती है. यह गुड़ियों और जोकरों जैसी वस्तुओं के साथ बहुत आम है, क्योंकि कुछ मायनों में वे मानव जैसी आकृति वाली होती हैं. उनकी आंखें और अंग मानव शरीर की तरह होते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article