इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट का दुर्लभ डबल पूरा कर लिया हो, लेकिन वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं हैं. ऐसा मानना है भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का.
X
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शुभमन गिल.
इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट का दुर्लभ डबल पूरा कर लिया हो, लेकिन वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं हैं. ऐसा मानना है भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का. एक कार्यक्रम में कपिल देव ने कहा कि स्टोक्स तो अपनी पीढ़ी के भी सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं हैं और वे भारत के रवींद्र जडेजा से भी काफी पीछे हैं.
हाल ही में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ते हुए दो साल का शतक सूखा खत्म किया और टेस्ट क्रिकेट में 7000+ रन और 200+ विकेट हासिल करने वाले दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी बने. दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा के नाम अभी तक 3697 रन और 326 विकेट हैं. बावजूद इसके, कपिल देव के अनुसार ऑलराउंड प्रदर्शन के मामले में जडेजा, स्टोक्स से आगे हैं.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक! भारतीय कप्तान पर भड़के शास्त्री, बुमराह-जडेजा को भी घेरा
क्या बोले कपिल देव
कपिल देव ने कहा, 'मैं तुलना नहीं करना चाहता. स्टोक्स एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन मैं अब भी मानता हूं कि जडेजा उनसे आगे हैं. उनका प्रदर्शन कहीं बेहतर है.' मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब है. इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर भारत पर भारी दबाव डाला. शुभमन गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठे, खासकर उनकी गेंदबाज़ी में बदलावों को लेकर.
हालांकि, कपिल देव ने गिल का समर्थन किया और उन्हें समय देने की बात कही. उन्होंने कहा कि उसे समय दीजिए. यह उसकी पहली सीरीज़ है. वह गलतियां करेगा, लेकिन धीरे-धीरे सीखेगा और बेहतर होगा. यह एक युवा टीम है और इन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है. हर नई टीम को जमने में समय लगता है.”
---- समाप्त ----