ट्रॉली में छुपा रखा था 29.67 लाख कैश, पंडित दीनदयाल स्टेशन पर युवक गिरफ्तार

1 hour ago 1

चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल निवासी मफिजुल शेख को 29.67 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक मुरादाबाद से मालदा जा रहा था और रकम से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी है, जो अब मामले की जांच कर रहा है.

X

 Uday Gupta/ITG)

ट्रॉली से 29.67 लाख कैश बरामद.(Photo: Uday Gupta/ITG)

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. सावन माह के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिसके तहत ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई.

दरअसल, गिरफ्तार युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी मफिजुल शेख के रूप में हुई है. पुलिस टीम को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं, और जब उसके ट्रॉली बैग की जांच की गई तो उसमें अलग-अलग मूल्यवर्ग की नोटों की गड्डियां भरी हुई मिलीं.

यह भी पढ़ें: चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए बदमाशों ने मारी गोली

गिनती करने पर पुलिस को कुल 29 लाख 67 हजार रुपये नकद मिले, जिसके संबंध में युवक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका. प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में मफिजुल शेख ने बताया कि वह यह रकम मुरादाबाद से लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रहा था.

चंदौली

लेकिन इतनी बड़ी रकम को लेकर उसके पास न तो कोई वैध रसीद थी और न ही किसी बैंक अथवा संस्था से संबंधित दस्तावेज. ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी.

चंदौली

फिलहाल जीआरपी, आरपीएफ और इनकम टैक्स की संयुक्त टीम यह जांच कर रही है कि यह पैसा किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था और इसका स्रोत क्या है. क्या यह कोई हवाला या अवैध लेन-देन का मामला है या फिर चुनावी फंडिंग या आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हुआ कोई मामला. इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article