इंग्लैंड की जमीन पर इस समय वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें इंडिया चैम्पियंस, पाकिस्तान चैम्पियंस, साउथ अफ्रीका चैम्पियंस, ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस, वेस्टइंडीज चैम्पियंस और इंडिया चैम्पियंस शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई (रविवार) को लीग मुकाबला होना था, जिसे रद्द कर दिया था.
शिखर धवन, हरभज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और सुरेश रैना जैसे क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले से नाम वापस ले लिया था, जिसके चलते आयोजकों ने मैच को कैंसिल करने का निर्णय लिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भारत-पाकस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच होता.
अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने साफ कर दिया है कि अगर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है, तो भी वो इसमें भाग नहीं लेंगे. ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने लीग स्टेज के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार किया था.
रिपोर्टर पर भड़के धवन
एक रिपोर्टर ने धवन से पूछा कि क्या वह भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित सेमीफाइनल में खेलेंगे. इस पर धवन ने कहा, 'भाई, आप अभी गलत जगह ये सवाल पूछ रहे हैं. अगर आप ये पूछ रहे हैं, तो क्या आपको लगता है कि मैं जवाब दूंगा. आपको ये सवाल नहीं पूछना चाहिए. और अगर मैंने पहले नहीं खेला है, तो मैं अब भी नहीं खेलूंगा.'
शिखर धवन के बयान से स्पष्ट है कि उनका स्टैंड नहीं बदलेगा, चाहे इंडिया चैम्पियंस सेमीफाइनल में पहुंचे या नहीं. इंडिया चैम्पियंस इस समय WCL प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इंडिया चैम्पियंस ने अब तक दो मैच गंवाए हैं, जबकि पाकिस्तान संग मुकाबला उसका कैंसिल हो गया. इसके चलते उसके सिर्फ 1 अंक हैं.
वहीं पाकिस्तान चैम्पियंस दो जीत हासिल करके 5 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है. इंडिया चैम्पियंस को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इंग्लैंड चैम्पियंस और वेस्टइंडीज चैम्पियंस के खिलाफ अपने मुकाबले जीतने होंगे. साथ ही कुछ अन्य नतीजे भी उसके अनुकूल होने चाहिए, तभी सेमीफाइनल में उसकी एंट्री होगी.
WCL 2025 में बाकी मैचों का शेड्यूल
27 जुलाई- साउथ अफ्रीका चैम्पियंस vs ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस, शाम 5 बजे
27 जुलाई- इंडिया चैम्पियंस vs इंग्लैंड चैम्पियंस, रात 9 बजे
29 जुलाई- ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस vs पाकिस्तान चैम्पियंस, शाम 5 बजे
29 जुलाई- इंडिया चैम्पियंस vs वेस्टइंडीज चैम्पियंस, रात 9 बजे
31 जुलाई- पहला सेमीफाइनल, शाम 5 बजे
31 जुलाई- दूसरा सेमीफाइनल, रात 9 बजे
2 अगस्त- फाइनल, रात 9 बजे
(मुकाबले- भारतीय समयानुसार)
---- समाप्त ----