Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. विपिन ने सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि सोनम ने पति राजा की हत्या के बाद इंदौर जाकर प्रेमी राज कुशवाह से शादी की हो सकती है.
X
इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़. (फाइल फोटो)
मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है. मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. विपिन ने सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि सोनम ने पति राजा की हत्या के बाद इंदौर जाकर प्रेमी राज कुशवाह से शादी की हो सकती है.
विपिन रघुवंशी ने दावा कि सोनम के सामान की तलाशी में दो मंगलसूत्र मिले थे. इनमें से एक मंगलसूत्र शादी के दौरान उनके परिवार ओर से दिया गया था, लेकिन दूसरे मंगलसूत्र की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने आशंका जताई कि दूसरा मंगलसूत्र सोनम और राज की शादी का सबूत हो सकता है.
वहीं, विपिन ने इस मामले को हाई कोर्ट और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम अपने भाई को न्याय दिलाकर रहेंगे.
सोनम के भाई गोविंद की भूमिका पर भी सवाल उठाए
इसके साथ ही उन्होंने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी की भूमिका पर भी सवाल उठाए. विपिन के अनुसार, गोविंद पहले उनके घर आकर कह चुका है कि सोनम गुनहगार है और उसका उनसे कोई संबंध नहीं है. लेकिन अब गोविंद अपनी बहन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हैरान करने वाला है. विपिन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सोनम का परिवार उसे गुनहगार मान ले, तो हम उसका पिंडदान करने को तैयार हैं.
बता दें कि गोविंद ने एक बयान में कहा कि वह अपनी बहन सोनम से मिलने मेघालय जाएंगे ताकि हत्या का पूरा सच जान सकें.