फ्लाइट में 30 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान में क्या-क्या होता है, अक्सर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भी ये जानकारी नहीं होगी. एक एयर होस्टेस ने पायलट और क्रू मेंबर की ऐसी हरकतों का खुलासा किया, जिसे सुनकर एक बार के लिए लोग डर जाएं. खासकर, ऐसे समय में जब दुनियाभर में विमान हादसों के मामले बढ़ रहे हैं.
लंबी उड़ानों में जब यात्री आराम से यात्रा कर रहे होते हैं, तो कॉकपिट में अलग ही नजारा होता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार सिएरा मिस्ट नाम की एक एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने बताया कि जब लंबी फ्लाइट में यात्री आराम कर रहे होते हैं तो कॉकपिट में पायलट और एयरहोस्टेस या अन्य केबिन क्रू माइल हाई क्लब में शामिल होते हैं.
माइल हाई क्लब में शामिल हो जाते हैं पायलट और एयर होस्टेस
माइल हाई क्लब उसे कहते हैं, जब उड़ान के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट्स, पायलट या अन्य केबिन क्रू रोमांस करते हैं. मिस्ट ने बताया कि कई घंटों की यात्रा के दौरान विमान एक निश्चित ऊंचाई पर रहता है, तब कुछ देर के लिए पायलट विमान को ऑटो पायलट मोड में डाल देते हैं. फिर पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट्स का रोमांस शुरू हो जाता है.
लंबी उड़ान के दौरान रोमांस करते हैं केबिन क्रू
मिस्ट के अनुसार कॉकपिट में हमेशा दो पायलट होते हैं. ऐसा भी होता कि जब एक पायलट को आराम करना होता है तो दूसरा फ्लाइट को संभालता है. वहीं आराम करने वाला पायलट का जिस एयर होस्टेस से अफेयर चल रहा होता है या एक ही फ्लाइट में जब एक दूसरे को पसंद करने वाले पायलट या एयर होस्टेस साथ होते हैं तो वो आराम से एक दूसरे के साथ रोमांस करते हैं और संबंध भी बनाते हैं.
विमान को ऑटो पायलट मोड में डालकर कॉकपिट में होती है मस्ती
मिस्ट ने कहा कि अगर पायलट को भूख लगी हो या उसे टॉयलेट जाना हो, तो उसे फ्लाइट डेक से बाहर आना पड़ता है. यही वो समय होता है जब कोई एयर होस्टेस कॉकपिट के अंदर जाती है और फिर पायलट प्लेन को ऑटो पायलट मोड में डालकर रोमांस करता है. फिर यहीं पर मौज-मस्ती की प्लानिंग बनती है.
कई बार ऐसी हरकतें आई हैं सामने
उन्होंने बताया कि हालांकि, फ्लाइट में ये सब करना गैर-कानूनी नहीं है, फिर भी इसी सही नहीं कहा जा सकता. उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने फ्लाइट में अपने सहकर्मियों को बाथरूम और केबिन में ऐसी हरकत करते पकड़ा है.
हालांकि, मिस्ट ने कहा कि शिफ्ट के दौरान ऐसा करना सही नहीं है. उनका कहना है कि उड़ान के दौरान संबंध बनाने के लिए विमान चालकों और एयर होस्टेस को सख्त नियमों का पालन करना चाहिए. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप ऐसे दल के साथ काम करें जिस पर आप भरोसा कर सकें.