मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक बार फिर हादसा हो गया. जहां मंगलवार सुबह-सुबह धाम स्थित एक धर्मशाला की दीवार गिर गयी. जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई.
X
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक बार फिर हादसा हो गया. जहां मंगलवार सुबह-सुबह धाम स्थित एक धर्मशाला की दीवार गिर गयी. जिसके नीचे दबने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जो उत्तर प्रदेश से आयी हुई थी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी 3 जुलाई को धाम में शेड गिरने से एक श्रद्धालू की मौत हुई थी. यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब आरती हो रही थी. हादसे में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी राजेश कौशल के ससुर श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई थी.
---- समाप्त ----