पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां हथियार सप्लाई करने वाला अपराधी विकास उर्फ राजा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. राजा की गिरफ्तारी के प्रयास में ये मुठभेड़ हुई.
X
बिहार के पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पटना सिटी के माल सलामी इलाके में अपराधी विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था. ये जानकारी मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो दोनों में मुठभेड़ हो गई.
बता दें कि इससे पहले इस हत्याकांड में शहर से उमेश कुमार नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था, जो इस सनसनीखेज हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक बताया गया.
---- समाप्त ----