आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए सोमवार को स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका धन्यवाद दिया. लुधियाना में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में AAP की जीत इस बात का सबूत है कि पंजाब की जनता को हमारी काम की राजनीति ही पसंद है. जनता ने हमारी सरकार के काम पर फिर से अपनी पक्की मुहर लगाई है.
उन्होंने कहा कि विसावदर-लुधियाना पश्चिम उपचुनाव सेमीफाइनल की तरह है, जो इस बात का संकेत है कि 2027 में गुजरात और पंजाब में AAP की सरकार बनेगी. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अमनशैर सिंह समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: 'बेअदबी के खिलाफ ला रहे सख्त कानून...', लुधियाना में अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, कांग्रेस पर भी बरसे
'BJP जितने जुल्म करेगी, जनता उतना AAP से जुड़ेगी'
अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम और विसावदर उपचुनाव में शानदार जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी की 30 साल से सरकार है. गुजरात बीजेपी का गढ़ है और उसे हिला पाना लगभग नामुमकिन है. इसके बावजूद विसावदर उपचुनाव में AAP ने 17 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इस हार के बाद बीजेपी इतनी बौखला गई है कि दो दिन पहले हमारे एक विधायक चैतर बसावा को गिरफ्तार कर लिया. बीजेपी जितनी जुल्म करेगी, जनता उतना ही आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेगी.
'AAP ने पंजाब की तरक्की के लिए वोट मांगा'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन साल में भगवंत मान के नेतृत्व में AAP की सरकार ने जबरदस्त काम किया है. लुधियाना पश्चिम की जीत AAP सरकार के काम पर ठप्पा है. जनता ने AAP सरकार के अच्छे काम पर अपनी मोहर लगा दी है. कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.
लुधियाना पश्चिम के चुनाव में AAP बिजली, पानी, शिक्षा, नशा खत्म करने, अच्छी सड़कें बनाने के नाम पर जनता से वोट मांग रही थी. हम पंजाब की तरक्की के लिए वोट मांग रहे थे और कांग्रेस-बीजेपी वाले केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकने के नाम पर वोट मांग रहे थे. कांग्रेस-बीजेपी वाले कह रहे थे कि संजीव अरोड़ा जीत गए तो केजरीवाल राज्यसभा चला जाएगा.
'नशे के खिलाफ जंग में कोई बख्शा नहीं जाएगा'
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि AAP सरकार पंजाब के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है. आप सरकार लोगों की भलाई के लिए दिन-रात काम रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इन पार्टियों की हालत यह हो गई है कि उन्हें 11 या 21 सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी लोग नहीं मिल रहे. कांग्रेस और अकाली- भाजपा ने लोगों के साथ अन्याय किया, उन्हें धर्म के नाम पर लड़ाया और राज्य के स्रोतों को लूटा. इसलिए अब जनता उन्हें सबक सिखा रही है. हमारा लक्ष्य पंजाब को कैलिफोर्निया या लंदन बनाना नहीं, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर पंजाब बनाना है, क्योंकि पंजाब की सांस्कृतिक पहचान और लोगों की भागीदारी ही इसे विशेष बनाती है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में AAP विधायक गिरफ्तार, हत्या की कोशिश का आरोप, केजरीवाल बोले– BJP बौखला गई है!
भगवंत मान ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. हाल ही में हुए एक राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण में अलग-अलग कक्षाओं व विभिन्न विषयों के 28000 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पंजाब की रैकिंग पूरे देश में पहले स्थान पर है. वर्ष 2017 में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में 29वें स्थान पर था, लेकिन आज पंजाब सभी श्रेणियों में प्रथम स्थान पर है, जिसका श्रेय राज्य के मेहनती शिक्षकों को जाता है.
---- समाप्त ----