कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार की सबसे बड़ी बैठक होने जा रही है. यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कांवड़ यात्रा पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में यूपी पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के अधिकारी भी शामिल होंगे. मेरठ कमिश्नर कार्यालय में होने वाली इस बैठक में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने की योजना बनाई जाएगी.
प्रदेश के अलग-अलग जिलों- मेरठ, आगरा और बरेली जोन के एडीजी भी इस बैठक का हिस्सा होंगे. बैठक में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, रूट डायवर्जन और व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी. वेस्ट यूपी के प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जाएगा. इस दौरान अधिकारी औघड़नाथ मंदिर का निरीक्षण करेंगे.
11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव और डीजीपी करेंगे और यह बैठक मेरठ कमिश्नरी सभागार में दोपहर 1:20 बजे शुरू होगी. इसको लेकर महकमे में गहमागहमी का माहौल है.
आपको बता दें कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. योगी सरकार ने यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास सुरक्षा प्लान तैयार किया है. इसके तहत यात्रा के प्रमुख रूट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर शिविरों तक की विशेष व्यवस्था की गई है. बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, आगरा और बरेली जैसे जिलों में पुलिस अलर्ट है.
बताया जा रहा है कि कावड़ियों की सुरक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा, साथ ही पुष्प वर्षा के प्लान पर भी विचार होगा. कावड़ियों के साथ चलने वाले डीजे की ऊंचाई पहले ही निर्धारित की गई है. स्थानीय अधिकारी इन नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे. चारों राज्यों के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो, इसके लिए डिटेल बातचीत कर ब्लू प्रिन्ट तैयार किया जाएगा.
---- समाप्त ----