'लीजेंड ब्रायन लारा यह रिकॉर्ड डिजर्व करते हैं', वियान मुल्डर ने बताई 400 रन से पहले पारी घोषित करने की वजह

2 hours ago 2

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच की पहली पारी में 367 रन बनाकर नाबाद रहे. वह इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. मुल्डर के पास वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. क्रिकेट फैंस के मन में सवाल था कि वियान मुल्डर ने इतिहास रचने का मौका क्यों नहीं भुनाया. मुल्डर क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए थे.

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने खुद इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के सम्मान में टेस्ट क्रिकेट में उनके सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ना चाहते थे. दूसरे दिन लंच के समय दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान 367* रन बनाकर नाबाद थे और उनके पास टेस्ट मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करके इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराने का शानदार मौका था. हालांकि, मुल्डर ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए 626/5 पर पारी घोषित कर दी और खुद को विश्व रिकॉर्ड से वंचित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में जड़ा तिहरा शतक, बड़े-बड़े दिग्गज पीछे छूटे

मुल्डर ने दिन के खेल के अंत में अपने फैसले के पीछे की वजह बताई और कहा कि उन्होंने लारा के सम्मान में यह मौका छोड़ दिया, क्योंकि उस स्तर के खिलाड़ी को यह रिकॉर्ड अपने पास रखने का हक है. उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का एक और मौका मिलता है, ​तब भी वह ऐसा ही करेंगे. बुलावायो टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वियान मुल्डर ने कहा, 'सबसे पहले, मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है. दूसरा, ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं. यह रिकॉर्ड उस कद के खिलाड़ी के नाम ही रहना चाहिए. अगर मुझे फिर से ऐसा करने का मौका मिले, तो मैं फिर रिकॉर्ड नहीं तोडूंगा. मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा उस रिकॉर्ड को अपने पास बनाए रखने के हकदार हैं.'

इसके अलावा, मुल्डर ने बताया कि उन्हें अपनी पारी के दौरान नकारात्मक विचारों से जूझना पड़ा और उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनका स्कोर 312 रन हो गया. उन्होंने कहा, 'मेरे मन में बहुत सारे विचार थे. कल रात नो बॉल पर आउट होने के बाद मेरे मन में बहुत सारे नकारात्मक विचार आए. मैं बस सकारात्मक रहना चाहता था. बस अपने जूतों पर ध्यान केंद्रित रखना चाहता था और अपने दिमाग में गाने गाते रहना चाहता था. आज नाश्ते के समय किसी ने कहा कि 277 रन किसी डेब्यू कप्तान का सर्वोच्च स्कोर है, इसलिए यह पहली बाधा थी. मैं हैश (अमला) के स्कोर से आगे निकल गया और तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मैं 312 रन तक पहुंच गया हूं.'

यह भी पढ़ें: 'ऐसे तो टेस्ट क्रिकेट...', एजबेस्टन में महाजीत के बाद भी पिच पर क्यों भड़के कप्तान शुभमन गिल?

वियान मुल्डर की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 626/5 का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में, जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रन पर ढेर हो गई. प्रेनेलन सुब्रायन (4/42) ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. प्रोटियाज कप्तान मुल्डर ने मेजबान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा और जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 51/1 रन बनाए और 405 रन से ​पीछे हैं.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article