अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने वियतनाम के साथ ट्रेड डील फाइनल कर ली है और वह बाद में इसके विवरण की घोषणा करेंगे. ट्रंप ने कहा कि वियतनाम से अमेरिका भेजे जाने वाला सामान पर 20% टैरिफ लगाया गया है.
X
ट्रंप ने वियतनाम के साथ ट्रेड डील का किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका और वियतनाम के बीच एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता हो गया है. ट्रंप ने कहा कि यह समझौता वियतनाम के कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और राष्ट्रपति तो लाम से बातचीत के बाद हुआ.
ट्रंप के अनुसार, इस समझौते के तहत वियतनाम अब अमेरिका को भेजे जाने वाले सभी सामानों पर 20% टैरिफ और ट्रांसशिपमेंट (दूसरे देशों से सामान भेजने) पर 40% टैरिफ का भुगतान करेगा. इसके बदले में, अमेरिका को वियतनाम के पूरे व्यापारिक बाजार में पूर्ण पहुंच दी जाएगी और अमेरिकी उत्पादों पर कोई शुल्क (जीरो टैरिफ) नहीं लगेगा.
ये मेरे लिए सम्मान की बात- ट्रंप
ट्रंप ने इस समझौते को दोनों देशों के बीच “महान सहयोग” की शुरुआत बताया और कहा कि वियतनाम पहली बार अमेरिका को अपने बाजार के लिए इतनी बड़ी छूट दे रहा है. उन्होंने इसे खुद के लिए “एक महान सम्मान” बताया और आगे कहा कि जल्द ही इस समझौते की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नहीं बन पाई सहमति! समझें- आखिर कहां फंस रहा पेच?
अप्रैल में ट्रंप ने वियतनामी आयात पर 46% कर लगाने की घोषणा की थी. यह उनके तथाकथित Reciprocal tariffs का हिस्सा था जो कई अन्य देशों पर भी लगाया गया है. ट्रंप ने तुरंत इस रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था ताकि वियतनाम जैसे देशों के साथ बातचीत की जा सके. इसके बाद ट्रंप प्रशासन अब तक केवल एक देश (यूके) के साथ ही व्यापार समझौता कर पाया है.वियतनाम के बाद अब सभी की नजरें भारत समेत अन्य बड़े देशों पर टिकी हैं.