इंदौर में एक शातिर बाइक चोर गैंग का खुलासा हुआ है. आरोपी महंगी स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते थे. पुलिस ने सीसीटीवी और सोशल मीडिया जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 13 लाख की छह बाइक बरामद हुईं हैं. स्टाइलिश दिखने की चाह में सोशल मीडिया ही बना उनकी गिरफ्तारी की वजह.
X
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.(Photo: Dharmendra Kumar Sharma/ITG)
मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया पर स्टाइल और रईसी दिखाने की चाहत में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एरोड्रम थाना पुलिस ने गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 13 लाख रुपये मूल्य की छह महंगी स्पोर्ट्स बाइक बरामद की हैं.
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के पीछे था. आरोपी युवकों को महंगी स्पोर्ट्स बाइक का शौक था और वे सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल दिखाने के लिए चोरी की गई बाइकों पर स्टंट करते और रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे. इन वीडियो में वे खुद को अमीर और स्टाइलिश दिखाने की कोशिश करते थे.
यह भी पढ़ें: इंदौर: BJP नेता का बेटा माज खान ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, युवती के साथ भागने के दौरान पुलिस पर चढ़ाई कार
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश डंडोतिया ने बताया कि पुलिस ने जब शिकायतों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच की, तो कुछ रील्स में दिखाई गई बाइकों के नंबर और मॉडल संदिग्ध रूप से मिलते-जुलते नजर आए. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
देखें वीडियो...
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सिर्फ इंस्टाग्राम पर पॉपुलर बनने और महंगी चीजें दिखाने की लालसा में बाइक चोरी करते थे. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि कहीं इस गिरोह का नेटवर्क अन्य शहरों तक तो नहीं फैला है. आरोपियों से बरामद बाइकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कार्रवाई से शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है.
---- समाप्त ----