'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरहिट, खुश हुए फिल्ममेकर सुभाष घई, बोले- अच्छी कहानियां...

1 day ago 1

न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ तीन दिनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इंडस्ट्री में हर कोई फिल्म की सक्सेस से खुश है. फिल्ममेकर सुभाष घई भी सैयारा की सफलता पर रिएक्ट किया है. उन्होंने मेकर्स और एक्टर्स की तारीफ की. लेकिन उसी के साथ इंडस्ट्री में मौजूद इनवेस्टर्स को भी एक सीधा संदेश भेजा.

'सैयारा' की सक्सेस पर क्या बोले सुभाष घई?

सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर 'सैयारा' की सक्सेस पर अपने दिल की बात शेयर की है. वो बहुत खुश हैं कि आज भी एक अच्छी कहानी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है. जिसमें कोई बड़ा स्टार शामिल नहीं है. फिल्ममेकर ने इंडस्ट्री में मौजूद कुछ लोगों के लिए लिखा, 'जब एक नई स्टारकास्ट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती है. तब वो उन इनवेस्टर्स और प्रोड्यूसर्स को एक सीधा मैसेज भी देती है कि वो एक अच्छी कहानी की जरूरत से ज्यादा बजट वाली फिल्म न बनाएं.'

'वो फिल्म के प्रोडक्शन बजट से ज्यादा पैसे मेन एक्टर्स पर ना इनवेस्ट करें, ना ही किसी स्टार की सनक पर पैसा खर्च करें और ना ही कोई मार्केटिंग पर फालतू खर्चा करें. पूरे इंडिया में ऑडियंस निश्चित रूप से सही कास्टिंग के साथ एक अच्छी दिल को छू लेने वाली फिल्म को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.'

सुभाष घई ने बॉलीवुड को दी क्या नसीहत?

सुभाष घई ने आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री को 'सैयारा' जैसा फॉर्मुला अपनाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, 'हिंदी कमर्शियल सिनेमा में फिल्ममेकिंग के मूल सिद्धांतों को साबित करने के लिए मैं आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी को बहुत सारी बधाइयां देता हूं. आज फिल्म सैयाका ने इतिहास बना दिया है. अच्छा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट, एक अच्छा संगीत, बड़े या नए सितारों की सही कास्टिंग, बैलेंस बजट और अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म ही मायने रखती है और कुछ नहीं. सिनेमा जिंदाबाद.'

'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक परफॉरमेंस दी है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 83.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है जो आज से पहले किसी भी न्यूकमर की फिल्म ने नहीं किया था. ये मोहित सूरी के फिल्मी करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. अब देखना होगा कि आखिर 'सैयारा' मंडे टेस्ट कितने नंबर्स से पास करेगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article