इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आप परिवार वालों के साथ बैठकर बखूबी देख सकते हैं. इसमें सारा अली अली खान की 'मेट्रो इन दिनों' से लेकर 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' तक शामिल है.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'कराटे किड: लेजेंड्स' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इसके हिंदी वर्जन के लिए अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने डबिंग की है.
अहसास चन्ना और रोहन जोशी की वेब सीरीज 'हाफ सीए' का दूसरा सीजन आ चुका है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. आर्ची मेहता की कहानी है जो सीएम बनने के लिए लाइफ के कई चैलेंजेज का सामना करता है.
गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'किंग्डम' भी ओटीटी पर आ गई है. ये कहानी जासूस बने भाई की है जो अपने भाई को ढूंढने एक सीक्रेट मिशन पर श्रीलंका जाता है.
K Drama फिल्म 'लव अनटैंग्ल्ड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये कहानी उस लड़की की है जो कॉलेज में अपनी इमेज सुधारने के लिए अपनी पर्सनैलिटी में ग्लैमर का लड़का लगाती है.
अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ओटीटी पर आ चुकी है. नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं. इसमें सारा अली खान, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर समेत कई बड़े सेलेब्स नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसमें सोनी राजदान और सबा आजाद लीड रोल में नजर आ रही हैं.
मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' फैन्स की फेवरेट फिल्म होने वाली है. मई 2025 में ये थियटर्स में रिलीज हुई थी, पर अब ओटीटी पर भी आ चुकी है.