इंग्लैंड को भारतीय टीम के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेल गए टेस्ट मैच में 336 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसके चलते पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर पर आ चुकी है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मेजबान इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 6 जुलाई को टीम की घोषणा की. इंग्लिश टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया गया है. एटकिंसन को मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई. इसके चलते वो भारतीय टीम के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए अनुपलब्ध थे.
Welcome, Gus 🤝
We’ve made one addition to our Test squad for Lord’s 🏡
गस एटकिंसन की वापसी से इंग्लिश टीम की पेस बॉलिंग अटैक को मजूबती मिली है. 27 साल के गस एटकिंसन का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. एटकिंसन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैचों में 22.30 की औसत से 55 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट हॉल लिया, जबकि एक मौके पर उन्होंने मैच में 10 से ज्यादा विकेट झटके.
गस एटकिंसन ने अपना टेस्ट डेब्यू जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था. अपने डेब्यू मैच में एटकिंसन ने गेंद से आग उगली और कुल 12 विकेट झटके. देखा जाए तो साल 2024 में एटकिंसन ने 11 टेस्ट मैचों में 52 विकेट चटकाए. वो पिछले साल जसप्रीत बुमराह के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने साल 2024 में 13 टेस्ट मैच खेलकर कुल 71 विकेट झटके थे.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स.
---- समाप्त ----